अजीतमल औरैया।
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीसलपुर निवासिनी रजनी पत्नी सूरज सिंह ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया कि मेरे साथ मेरे गांव निवासी आशुतोष पुत्र दिनेश, दिनेश पुत्र लालाराम, राकेश उर्फ सत्यनारायण पुत्र लालाराम, सौम्या उर्फ निक्की पुत्री दिनेश ने बादिनी के साथ पुरानी बातों को लेकर मारपीट गाली गलौज करते हैं। बादिनी ने बताया कि उसका पति चंडीगढ़ में प्राइवेट कंपनी में मजदूरी का कार्य करता है उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिससे उसका भरण पोषण चलता है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दिनेश पुत्र लालाराम को तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर 151 शांति भंग में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया।
