रामकुमार राजपूत ब्यूरो रिपोर्ट
इटावा शहर में असली ट्रेडमार्क का प्रयोग कर नकली डिटर्जेन्ट साबुन बेचने वाले 04 अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो की निशांदेही पर दुकान/गोदाम से तस्वीर ब्राण्ड की 79 पेटी नकली साबुन की गयी बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही थाना कोतवाली मे नकली साबुन की हो रही अवैध बिक्री के संबंध मे सूचना प्राप्त हुयी सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम एवं लेखपाल अरुण कुमार तहसील सदर इटावा एवं मार्केटिंग मैनेजर श्री शिवाप्रसाद दत्ता द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर अमित उर्फ सन्दीप छावडा पुत्र प्रदीप छावडा को गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्त अमित उर्फ सन्दीप छावडा पुत्र प्रदीप छावडा की दुकान से तस्वीर ब्राण्ड की साबुन की पेटी बरामद की गयी जिसके संबंध मे वैध प्रपत्र दिखाने को कहा गया तो दिखाने मे असमर्थ रहा जिन्हे चेक करने पर नकली पाया गया अभियुकत की निशांदेही पर 03 अन्य अभियुक्त अजहर फरीद पुत्र मो0 रहीश, भोला सिंह पुत्र हरिज्ञान सिंह व मोहित कुमार पुत्र ओमचरन को उनकी दुकान/गोदाम से तस्वीर ब्राण्ड की नकली डिटर्जेन्ज साबुन सहित गिरफ्तार किया गया 79 पेटी तसवीर(Tasveer) डिटर्जेन्ट नकलीसाबुन
(कुल संख्या 3160) किए गए बरामद