अजीतमल औरैया।
तहसील अजीतमल क्षेत्र में विना परमीशन हरे भरे आम के फलदार वृक्ष काटे जा रहे हैं। रेंजर अजीतमल नरेंद्र रावत को सुबह मीडिया के द्वारा सूचना दी गई लेकिन अब उन्होंने फोन नही उठाया। कही न कही शासन प्रशासन की मिली भगत से हरे भरे फलदार वृक्ष काटे जा रहे हैं। लोगो की माने तो कुछ पत्रकार हरे भरे फलदार वृक्ष काटे जाने की सूचना पर लकड़ी कटान के ठेकेदार बजरद्दीन से तकरीबन हजारों रूपए ले जाने की खबर चल रही है। आज कुछ पेड़ जैसे पीपल, नीम आदि काटे जाने की सूचना थी लेकिन नही काटे गए। सूत्र बताते हैं कि शशि भान पुत्र कामता प्रसाद निवासी हबिलिया ग्राम पंचायत रहमापुर द्वारा टकरीवन एक दर्जन हरे भरे फलदार पेड़ बेच दिए गए जिसकी अनुमानित लागत लाखो बताई जा रही है लेकिन उसको केवल बीस हजार मे बेचा गया।
