सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ औरैया
बी,आर,एस,डी, इंटर कॉलेज बाबरपुर में क्षेत्राधिकार अजीतमल भारत पासवान और सब इंस्पेक्टर पूजा राठौर ने किया निरीक्षण में स्कूल छात्राओं को बताया गया कि कोई भी लड़का आपके पीछे या रास्ते में आपसे बदतमीजी या प्रॉब्लम एक्ट करता है या कोई बदतमीजी करता है तो आप तुरंत ही पुलिस को कंप्लेंट करें और अजीतमल बाबरपुर में जितने भी स्कूल हैं कोचिंग सेंटर हैं वहां पर सभी जगह पर पुलिस की निगाहें अब रोमियो की खैर नहीं आप किसी भी रोमियो के किसी लड़के को कहीं भी परेशान किया गया कोई शिकायत पाई गई तो उसके खिलाफ अजीतमल कोतवाली पुलिस करेगी कार्रवाई नहीं बस सकेंगे अजीतमल बाहरपुर और आसपास के रोमियो निरीक्षण के दौरान क्षेत्र अधिकारी सब इंस्पेक्टर पूजा राठौर के द्वारा बताया गया कि हम आपकी सुरक्षा के लिए सदैव खड़े हुए हैं जब भी कोई इस तरह की स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत ही कोतवाली पुलिस अजीतमल को सूचना दें आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी स्कूल की छात्रों के चेहरों पर दुखी के संकट नहीं दिखेंगे अब खुशी की लहर लड़कियों पर दिखाई देगी काफी परेशान होकर लड़कियों की रही थी अकेले बाहर नहीं निकल पा रही थी लड़कों की वजह छेड़छाड़ खाने के लिए उत्पीड़न हो रहा थाअब पूजा राठौर ने बताया है कि अजीतमल कोतवाली पर कोई भी बार-बार अजीतमल आसपास के क्षेत्र में कोई भी ऐसा आरोपी पाया गया तो सत्य कार्रवाई होगी।।।