रिपोर्टर रजनीश कुमार
अजीतमल औरैया।
अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महाराजपुर पोस्ट हैदरपुर निवासी इंद्रपाल राजपूत पुत्र रामप्रसाद राजपूत उम्र करीब 40 वर्ष अपने घर पर चारपाई पर लेटे थे तभी सुबह 4:00 बजे के करीब युवक को सर्प ने काट लिया, सर्प के काटने की सूचना परिजनों को मिली युवक को लेकर परिजन ईलाज के लिए दौड़े, पड़ोसियों ने सर्प को मार दिया और पीड़ित का वैध से ईलाज कराया। लोगों ने बताया कि अब उनकी हालत ठीक है।बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े आदि घरों में घुसने लगे। लोगो को सावधानी बरतनी चाहिए।