औरैया: अजीतमल के कस्बा भीकेपुर में सीएमओ एसडीएम द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान
।। रिपोर्टर दिनेश शुक्ला।।।
।भीकेपुर सीएमओ दीक्षा के एसडीएम संध्या शर्मा ने गुलजारीलाल डॉक्टर के पास छापा मारते हुए दुकान को किया सी जबकि बताया गया कि एक बार इनको चेतावनी दे दी गई थी इसके बाद आयुर्वेदिक एलोपैथिक दवाइयां संचालित की जा रही थी और एसडीएम संध्या शर्मा के बताया कि इसको सील किया जाए नीडल बा दवाइयां संचालित किए जाने की मिलाई गई और अजीतमल सीएससी अधीक्षक ने जाकर वहां पर छापा मारा और दुकान को सील किया गया बीकापुर जूही का मार्ग पर स्थित दुकान थी
पीएम श्री एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग !
जन शिक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर के पीएम श्री स्कूल के जन शिक्षक रामबाबू मेहरा एवं प्राथमिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के आर्थिक सहयोग से छात्र छात्राओं को नियमित विद्यालय लाने का एक नवीन प्रयोग किया गया। जो छात्र प्रतिदिन नियमित विद्यालय आएगा। उसको लोवर टी-शर्ट पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। जिसमें देखा