Satyavan Samachar

राष्ट्रीय लोक अदालत ने तोड़े पिछले सारे रिकार्ड

तीन दिनों में 13875 वादों का निस्तारण

रिपोर्टर रजनीश कुमार

औरैया। राष्ट्रिय लोक अदालत ने वादों के निस्तारण के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, उक्त जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरया के सचिव ने बताया कि आज दिनांक 09.09.2023 को को माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, प्रयागराज/प्रशासनिक न्यायमूर्ति सत्र संभाग, औरैया श्री राम मनोहर नारायण मिश्रा, के अमूल्य व कुशल निर्देशन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, औरैया श्री ग्रीश कुमार वैश्य के कुशल नेतृत्व व निगरानी में जनपद न्यायालय, औरैया एवं बाह्य न्यायालय बिघूना तथा जनपद औरैया के विभिन्न राजस्व न्यायालयों तथा अन्य विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय न्यायमूर्ति श्री राम मनोहर नारायण मिश्रा प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र संभाग औरैया, श्री गिरीश कुमार वैश्य माननीय जनपद न्यायाधीश औरैया, श्री विकाश कुमार पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरैया, श्रीमती रजनी सिंह प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय औरैया, श्री अनिल कुमार उपाध्याय अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत औरैया, श्रीमती वारू निगम, पुलिस अधीक्षक, औरैया, श्री मनराज सिंह, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो तथा श्रीमती स्वाति बन्दा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया, द्वारा सरस्वती बन्दन तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त न्यायिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति महोदय द्वारा कथन किया गया कि सभी व्यक्तियों को न्याय समान रूप से मिलना चाहिये। न्याय घर-घर पहुंचना चाहिये साथ ही समस्त न्यायिक अधिकारीगण लोक अदालत में सतर्क होकर कार्य करने तथा लोक अदालत में सुलह समझौता के आधार पर अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर लोक अदालत को सफल बनाने हेतु निर्देशितकिया गया। माननीय न्यायमूर्ति श्री राम मनोहर नारायण मिश्रा. प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र संभाग औरैया तथा माननीय जनपद न्यायाधीश, औरैया श्री गिरीश कुमार वैश्य द्वारा न्यायालयों तथा लोक अदालत के अवसर पर न्यायालय परिसर में लगे बैंकों के पंडालों का निरीक्षण किया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया श्रीमती स्वाति बन्द्रा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 09.09.2023 में कुल 13687 वादों का निस्तारण हुआ जिसमें कुल ऋण 3.63,03,516 /- रूपये व 3,89,250/- रूपये के अर्थदण्ड की वसूली की गयी व 2,65,96,320 /- रूपये का प्रतिकर प्रदान किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश श्री ग्रीश कुमार वैश्य द्वारा 02 बाद निस्तारित किये गये। पीठासीन अधिकारी एमएसीटी औरेया ने कुल 72 क्लेम तय कर पीडितों को 2,61,00,000/- रूपये का प्रतिकर एवार्ड दिया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, औरैया द्वारा 54 बाद तय किये गये। स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्री एवं उपाध्याय द्वारा 15 बाद, श्री जगन्नाथ मिश्रा अध्यक्ष, उपभोक्ता फोरम द्वारा 10 बाद, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट श्री मनराज सिंह द्वारा 01 बाद, अपर जिला जज प्रथम श्री सियाराम चौरसिया द्वारा विद्युत अधिनियम के 248 बाद, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट श्री सैफ अहमद द्वारा 09 वाद, श्री संजय सिंह अपर जिला जज द्वितीय द्वारा 08 बाद, श्री सुनील कुमार अपर जिला जज एफ.टी.सी. द्वितीय द्वारा 01 बाद, श्री सुरेश कुमार दुबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, औरैया द्वारा 1204 बाद, श्रीमती जया प्रियदर्शिनी सिविल जज (सीनि.) औरया द्वारा 546 बाद, श्री जीवक कुमार अपर सिविल जज (सी.डि.) औरैया द्वारा 02 बाद, श्री दिवाकर कुमार, सिविल जज (सी.डि.)/एफटीसी द्वारा 53 बाद, सुश्री अन्नु चौधरी सिविल जज (जू.डि.) औरैया द्वारा अर बाद श्री अशीष चिरानियां न्यायिक मजिस्ट्रेट, औरैया द्वारा 284 बाद, श्री प्रवीण सिंह अपर सिविल जज ( जू.डि.) औरया 101 वाद, श्रीमती निशा अली अपर सिविल जज (जू.डि.)/एफटीसी/महिलाओं के विरुद्ध अपराध औरैया द्वारा 193 बाद, सुश्री शिवानी सिंह सिविल जज (जू.डि.)/एफटीसी, औरैया द्वारा 80 बाद, बाह्य न्यायालय, बिधूना में तैनात श्रीमती बन्दना प्रथम द्वारा 234 बाद, बाह्य न्यायालय एवं श्री शमशुल हसन अपर सिविल जज (जु.डि.) बिधूना द्वारा 204 बाद निस्तारित किये गये। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा 6410 बाद, परिवहन विभाग द्वारा 1440 वाद, सब रजिस्ट्रार औरैया द्वारा 1650 वादों का निस्तारण किया गया। बैंकों द्वारा 464 वादों का निस्तारण कर 3,61,51,195/ रुपये की बैंक ऋण वसूली की गयी। भारत संचार निगम द्वारा 89 मामले निस्तारित किये गये। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 01 प्री-लिटिगेशन पारिवारिक बाद भी निस्तारित हुआ। जनपद औरैया में दिनांक 06.09 2023 08.09.2023 को विशेष लोक अदालत तथा आज दिनांक 09.09.2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 13875 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक वादों का निस्तारण हुआ। ऐसा अभूतपूर्व प्रदर्शन माननीय न्यायमूर्ति श्री राम मनोहर नारायण मिश्रा, प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र संभाग औरैया के निर्देशन में संभव हो पाया।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »