ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया
औरैया पुलिस की ईमानदारी ने जीता दिल।
एसपी औरैया अभिषेक भारती ने महिला आरक्षी फूलवती को दिया प्रशस्ति पत्र।
मिशन शक्ति 5.0 एंटी रोमियो ड्यूटी के दौरान मिला था पर्स।
पर्स में ₹11,000 नगद, जेवरात व मोबाइल नम्बर अंकित पर्ची थी मौजूद।
मालिक की पहचान कर महिला आरक्षी ने नियमानुसार लौटाया पर्स।
इटावा से घर लौट रही महिला का था खोया हुआ पर्स।
महिला आरक्षी की ईमानदारी पर आमजनमानस ने की भूरि-भूरि प्रशंसा।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया मोहम्मद शकील
