सहजनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत अनंतपुर में वसखुरा रोड पर कूडादान की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके बारे में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से कई बार बात की लेकिन हर बार उनके द्वारा यही कहा गया कि खाते में पैसा नहीं है,नतीजा यह है कि ग्रामीण कूड़ा खुले में फेंकने को मजबूर हैं जिससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है और लोग बीमार पड़ रहे हैं।इस क्षेत्र में ना तो कभी कोई सफाई होती है और ना ही कभी कोई मच्छरों के लिए छिड़काव ही किया जाता है और तो और अभी इसी सत्र में बने नाली का एक भी बार सफाई नहीं हुआ।ग्रामीण अजय गुप्ता,मक्खन,दिनेश, ज्वाहर,सुरेंद्र,दीपचंद, संजय,सुनील,राजकिशोर आदि लोगों ने जिम्मेदारों से मांग किया है कि इस समस्या को संज्ञान में लेकर निस्तारण किया जाए।
जिला ब्यूरो चीफ गोरखपुर सुनील कुमार ..
