मध्यप्रदेश विधानसभा हटा
हटा / मुराछ -: शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला मुराछ विकास खंड हटा जिला दमोह में F.L.N. मेले का आयोजन किया गया इसमें कक्षा 1 व 2 के छात्र – छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ मेले में भाग लिया।
F.L.N मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने बताया कि यह मेला बच्चों के शारीरिक विकास भाषा विकास बौद्धिक विकास बच्चों के बुनियादी
साक्षरता संख्याज्ञान से संबंधित है। वही हम आपको बताते चलें कि बच्चों में मेले को लेकर उत्साह देखने को मिला
मेले में प्रधान अध्यापक अजय कुमार दीक्षित एवं सुशीला सिंह शिक्षिका एवं समस्त स्टाफ के साथ बच्चों के माता-पिता ने भाग लिया मेला प्रभारी हरेंद्र गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया?
हेड ब्यूरो चीफ महेन्द्र सिंह..