जिला सागर मध्यप्रदेश
सागर :-अभाविप सागर जिले द्वारा सागर नगर, मकरोनिया नगर, विश्वविद्यालय इकाई की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मध्यक्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री चेतस सुखड़िया जी भाईसाहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं सागर विभाग द्वारा आगामी कार्यक्रम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन किया गया इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. अभिलाषा दुर्गवंशी जी, प्रांत संगठन मंत्री श्री मनोज यादव जी, प्रांत सह-संगठन मंत्री श्री आशीष शर्मा जी उपस्थित रहे !
स्टेट हेड महेन्द्र सिंह
![Prashant Yadav](https://satyavansamachar.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-04-at-11.24.41-AM_uwp_avatar_thumb.jpeg)