Satyavan Samachar

फतेहपुर जिले में थाना परिसर में फांसी पर लटकता मिला महिला कांस्टेबल का शव जानिए क्या है पूरा मामला ?

यूपी के फतेहपुर जिले में थाना परिसर में बने आवास में महिला कांस्टेबल का शव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कई अहम बिंदुओं पर जांच में जुट गई है. जांच में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. जांच में सामने आया कि एकतरफा प्यार करने वाला प्रेमी लगातार महिला सिपाही को तय हुई शादी न करने का दबाव बना रहा था, जिससे वह काफी परेशान रहती थी. बीती रात करीब एक बजे प्रेमी ने फोन कर उसे फिर परेशान किया, जिससे आजिज आकर उसने जिंदगी से नाता तोड़ लिया !
एएसपी विजय शंकर मिश्र के मुताबिक महिला सिपाही का कमरे के अंदर फांसी के फंदे में लटकता हुआ शव मिला है. मामला जिले के थरियांव थाना परिसर का है! जानकारी के मुताबिक 2018 बैच की महिला कांस्टेबल प्रियंका सरोज का शव थरियांव थाना के सरकारी आवास के अंदर तीसरी मंजिल में शव लटकता मिला. इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सख्ते में डाल दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कई अहम बिंदुओं पर जांच में जुट गई है. कांस्टेबल प्रियंका सरोज की जौनपुर के पतौरा गांव की रहने वाली थी. 2018 में उसकी ज्वाइनिंग पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर हुई थी.

पिचले पांच वर्षों से थरियांव थाने में महिला कांस्टेबल पद पर तैनात थी. मृतिका के पिता संकठा प्रसाद के मुताबिक उसने अपनी लड़की की शादी जौनपुर जिले के रहने वाले अरविंद से तय की थी. शादी 18 नवंबर 2024 को होनी थी लेकिन मृतिका के भाई का सगा साला चंदन उसे शादी न करने का लगातार दबाव बनाता था, जिससे वह हमेशा परेशान रहती थी. इसकी जानकारी उसने अपने घर पर भी बताई थी लेकिन परिवारीजनों ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. 19 अगस्त की रात को भी चंदन ने मृतिका के मोबाइल पर कई बार फोन करके शादी न करने का दबाव बनाया था.

पीड़ित पिता ने पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बेटे के साले चंदन, करन और अजीत को बेटी के मौत का जिम्मेदार ठहराया है. वहीं एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया थाना थरियांव में कार्यरत महिला आरक्षी प्रियंका सरोज जो वर्ष 2018 बैच की महिला आरक्षी का शव मिला था. इसकी सूचना उसके रिश्तेदारों द्वारा थाने के एसएसआई विनोद कुमार को दी गई. सूचना थाना प्रभारी द्वारा फील्ड यूनिट की मदद से शव को पंखे से उतारकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी गई है. जांच पड़ताल की जा रही है. आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कराई जा रही है!

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

साली को चाट खिलाने पर ससुर ने बीच बाजार में की जमकर पिटाई !

मैनपुरी में साली को चाट खिलाने पर एक व्यक्ति ने अपने दामाद की पिटाई कर दी। भरे बाजार उसे चप्पल और जूतों से पीटा। उसने अपने दामाद और छोटी बेटी को बाजार में एक साथ चाट खाते देख लिया। लड़ाई देख मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह लोगों ने

Read More »

मथुरा की DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथों पकड़ा !

Big.breking- मथुरा की DPRO किरण चौधरी को एंटी करप्शन टीम ने रँगे हाथों घूस लेते हुए पकड़ा लखनऊ की टीम ने की कार्यवाही डीपीआरओ किरण चौधरी के आवास इंद्रप्रस्थ से एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा लाखो रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया ! रिपोर्ट अखिलेश कुमार यादव आगरा .. Author: Prashant Yadav

Read More »

लखनऊ- यूपी के 2 IPS समेत 16 अधिकारी सूचीबद्ध, सभी अधिकारी केंद्र सरकार से हुए सूचीबद्ध।

 एडीजी सुजीत पांडे केंद्र सरकार से इंपैनल हुए, अशोक मुथा जैन भी केंद्र सरकार से सूचीबद्ध, संदीप राय राठौर, जीतेंद्र कुमार केंद्र से सूचीबद्ध , नीरजा गोटरू राव, मानविंदर सिंह भाटिया सूचीबद्ध, आरपी राव कोचे, जाकी अहमद केंद्र से इंपैनल, गरिमा भटनागर, काला रामचंद्र केंद्र से सूचीबद्ध हुए, सुजीत पाण्डे, आर मालाविजी, वी के चौबे

Read More »

सोनभद्र में दर्दनाक हादसा, महाकुंभ जा रही कार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत।

यूपी के सोनभद्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली में वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रविवार की शाम साढे़ सात बजे ट्रेलर और कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार सवार सहित छह लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Read More »