Satyavan Samachar

आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज..

जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को कुशल संपन्न कराने की दृष्टिगत विभिन्न कार्यों के लिए नामित नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक की गई। उन्होंने कहा कि लेखन निर्वाचन सामग्री की खरीद एवं बड़े/छोटे वाहनों का अधिग्रहण समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि वाहनों के लिए ईंधन हेतु पेट्रोल पंप का अधिग्रहण एवं लाग बुक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप देते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग से शेयर कर लिया जाए।
जिलाधिकारी ने स्वीप नोडल अधिकारी को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। उन्होंने सभी नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी व विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि पोल से, कार्यालय भवनों/परिसर को प्रचार सामग्री से मुक्त रखें। उन्होंने आबकारी विभाग को नॉर्मल खपत से अधिक बिक्री होने वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं रैंप आदि की व्यवस्था समय से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पोलिंग बूथ के बाहर पानी एवं शेड आदि की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम प्रॉपर तरीके से चलते रहना चाहिए तथा किसी प्रकार के फोन आने पर तत्काल निस्तारण कराया जाए। उन्होंने कहा कि मतपत्र/पोस्टल बैलट पेपर समय से प्रिंट कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आब्जर्वर के साथ लगे लाइजन ऑफिसर की ट्रेनिंग भी समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी का संचालन तत्काल प्रारंभ करायें तथा समाचार पत्रों में प्रत्येक दिन आदर्श से संहिता से संबंधित प्रकाशित समाचारों की भी रिपोर्ट तैयार करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 इंद्र नारायण तिवारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बृजेश श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी, विद्युत तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »