Satyavan Samachar

अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग सब कुछ जलकर हुआ खाक

औरैया दिबियापुर

दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव रंजीतपुर में सोमवार की शाम को अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग जाने से घर में रखा सामान जलकर हुआ राख ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया गांव निवासी श्याम सिंह पुत्र रामनाथ अपने परिजनों के साथ खेतों में सिंचाई कर रहे थे ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी खेतों मे पीड़ित को दी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया झोपड़ी के ऊपर पड़े छप्पर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण किया गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक बहुत देर हो चुकी थी झोपड़ी में बंधी श्याम सिंह की गाय और बच्चा भी आग में झुलस गई मौके पर पहुंचे लेखपाल पवन दीक्षित ने बताया नुकसान का आकलन का रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी जाएगी !

सुधिर सिह राजपूत औरैया

Ajay Yadav
Author: Ajay Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »