कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सचेंडी पुलिस ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगी इकोस्पोर्ट कार से दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लेकर तीन बैग और बोनट में छुपा कर ले जाए जा रहा लगभग 15 पैकेट गांजा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगी डीएल 2 सी एटी 0668 इकोस्पोर्ट गाड़ी से चार लोग कानपुर-इटावा हाईवे पर जा रहे थे।अचानक गाड़ी के बोनट के अंदर से धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी भौती में सेंट्रल बैंक के पीछे एक हॉट मिक्स प्लांट पर जाकर खड़ी कर दी और वहां पर मौजूद लोगों से गाड़ी पर पानी डालने के लिए कहा।
पाइप से गाड़ी पर पानी डाला और आग बुझाने के लिए युवकों से गाड़ी का बोनट खोलने को कहा,लेकिन गाड़ी में सवार लोग बोनट खोलने में आनाकानी करने लगे। मामला संदिग्ध लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी का बोनट खुलवा कर देखा तो बोनट के नीचे गांजे के 15 से 20 पैकेट चिपका कर रखे गए थे। मौके से पुलिस ने तीन बैग भी बरामद किए हैं। जिनको कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।