Satyavan Samachar

चलती हुई कार से उठने लगा धुंआ, पुलिस ने बोनट खोलकर देखा तो रह गई सन्न,हैरान करने वाली निकली चीज

कानपुर।उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सचेंडी पुलिस ने दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगी इकोस्पोर्ट कार से दो युवक और दो युवतियों को हिरासत में लेकर तीन बैग और बोनट में छुपा कर ले जाए जा रहा लगभग 15 पैकेट गांजा बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगी डीएल 2 सी एटी 0668 इकोस्पोर्ट गाड़ी से चार लोग कानपुर-इटावा हाईवे पर जा रहे थे।अचानक गाड़ी के बोनट के अंदर से धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी भौती में सेंट्रल बैंक के पीछे एक हॉट मिक्स प्लांट पर जाकर खड़ी कर दी और वहां पर मौजूद लोगों से गाड़ी पर पानी डालने के लिए कहा।

पाइप से गाड़ी पर पानी डाला और आग बुझाने के लिए युवकों से गाड़ी का बोनट खोलने को कहा,लेकिन गाड़ी में सवार लोग बोनट खोलने में आनाकानी करने लगे। मामला संदिग्ध लगने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी का बोनट खुलवा कर देखा तो बोनट के नीचे गांजे के 15 से 20 पैकेट चिपका कर रखे गए थे। मौके से पुलिस ने तीन बैग भी बरामद किए हैं। जिनको कब्जे में लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

लखनऊ KGMU का स्थापना दिवस आज 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस में होंगे शामिल।  आज 11 बजे अटल विहारी वाजपेयी कॉन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम।  80 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्ज़ा।  मुख्यमंत्री मेधावियों को देंगे मेडल।  66 में 53 मेडल पर बेटियों का कब्ज़ा।  रिपोर्ट शेख फ़ैज़ूर रहमान… Author: Prashant Yadav

Read More »

नोएडा के किसानों के लिये ख़ुशख़बरी- सरकार ने ज़मीन का रेट बढ़ाया। 

किसानों से CM योगी ने संवाद किया।  CM योगी ने किया ऐलान ज़मीन का रेट 4300 रुपये प्रति वर्ग मीटर होगा,जमीन के बदले 10% भूखंड मिलेगा-CM  कंपनियों में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा-CM  64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा- CM  विकास का श्रेय किसानों को जाता है – CM  अप्रैल 2025 में PM मोदी जेवर इंटरनेशनल

Read More »

मुख्यमंत्री ने सुनी जेवर के किसानों की पुकार, भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ा कर किया ₹4300/वर्ग मीटर।

किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का भी होगा पूरा प्रंबध:मुख्यमंत्री।  मुख्यमंत्री की घोषणा से निहाल किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाकर जताया आभार, कहा अब यहां से अयोध्या धाम जाकर करेंगे राम लला के दर्शन।  मुख्यमंत्री योगी ने पूरी कर दी जेवर के किसानों की फरियाद,

Read More »

बहुत शानदार तरीके से पूर्ण हुआ अखिल भारतीय महा कवि सम्मेलन।

हजारों की संख्या मे पधारे श्रोतागण ने लिया अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आनंद।  राष्ट्रीय कवि राम भदावर की ओजस्वी वाणी सुन युवा श्रोताओ में जोश भर आया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे हमारे पूजनीय अंकुश जी महाराज ने भी अपनी वाणी में  श्रोतागणों का संबोधन किया। और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर

Read More »