Satyavan Samachar

 मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प /मिशन प्रेरणा !

ब्रेकिंग न्यूज़:औरैया:-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में ऑपरेशन कायाकल्प /मिशन प्रेरणा/निपुण भारत एवं एमडीएम से संबंधित शिक्षा विभाग के कार्यों की बैठक में विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि विद्यालयों को आकर्षक बनाने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी दी जाए इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी व अध्यापक अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करें और जहां भी कोई कमी दृष्टिगत हो तो तत्काल संबंधित को अवगत कराये जिससे उसमें गुणवत्तापूर्ण सुधार कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में एमडीएम, शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए जिससे छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार व शिक्षा मानक के अनुरूप मिल सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता संबंधी शिकायत पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत संतृप्त किए जाने वाले विद्यालयों में जो भी कार्य शेष रह गए हैं उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाए इसके लिए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर खंड विकास अधिकारी को तीन दिन के अंदर (सोमवार) उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे कार्य पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां भी विद्यालय की चाहरदीवार अवशेष हैं उसका निर्माण जिला विकास अधिकारी नियमानुसार कराये। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान अधिकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम हो तो इसके लिए अभिभावकों आदि से भी संपर्क कर लें जिससे बच्चें अधिक से अधिक विद्यालयों में उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान यह भी देखें कि गंदगी आदि न रहने पाए और यदि किसी प्रकार की कोई अनैतिक कार्य की जानकारी प्राप्त होती है तो उसके लिए नियमानुसार कार्यवाही कराये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य,जिला विद्यालय निरीक्षक एसपी यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला- दमोह :- पथरिया थाने के अंतर्गत नशा विरोधी जन आंदोलन तहत भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह एवं पथरिया के कार्यकताओं ने १ पेटी अबैध शराब पकड़ी स्थान संजय चौराहा के पास आरोपियों के (1) नाम श्री राम पटैल निवासी पथरिया जो आरोपी टीवीएस स्टार सिटी मोटरसाइकिल गाड़ी से

Read More »

शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में संविधान दिवस मनाया गया।

आज दिनांक -26-11-2024 को शासकीय प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा में संविधान दिवस मनाया गया इस अवसर पर भारत का संविधान उद्देशिका का वाचन कर बालक बालिकाओं को शपथ दिलाई गई। विघालय के बालक बालिकाओं के द्वारा संविधान दिवस के महत्व के बारे में वार्ता, चर्चा विघालय में भारतीय संविधान की जागरूकता हेतु विघार्थियों के द्वारा भाषण,

Read More »

तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न।

मार्टीनगंज (आजमगढ़) विकासखंड मार्टीनगंज के अंतर्गत कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आज समापन हो गया तीसरे दिन कबड्डी सीनियर की में भादो प्रथम जूनियर वर्ग में न्यू मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल कोहरौली की टीम प्रथम कबड्डी बालिका जूनियर में

Read More »

भीम सेना ने मनाया संविधान दिवस।

भीम सेना के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के समर्थन में संविधान दिवस समारोह माण्डा खास प्रयागराज में सुरेश चंद्र राव राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! संविधान दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुमार सरोज संरक्षक भीम सेना ने कहा कि बाबा साहब डा० भीम राव

Read More »