Satyavan Samachar

तीन दिन से भूखा 7 साल का बच्चा पहुंचा पुलिस चौकी, दारोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा, बोला- मां ने भी कुछ नहीं खाया,दारोगा ने घर पहुंचकर खाने का कराया इंतजाम

मिर्जापुर।उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है।जिसे पढ़कर आंखों में आंसू आ जाएंगे। यहां सात साल का बच्चा जब भूख बर्दाश्त नहीं कर पाया तो पुलिस चौकी पहुंच गया।बच्चा गेट पर पहुंचते ही दारोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा।जब पुलिसकर्मियों ने बच्चे से वजह पूछी तो पूरी बात बताई।बच्चे ने बताया कि घर में मां बीमार है और वह तीन दिन से भूखा है। इसके बाद पुलिस अफसर उसके घर पहुंचे और मदद की।बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले की चुनार तहसील के पटिहटा का रहने वाला सात साल का बच्चा इमियाचट्टी पुलिस चौकी पर पहुंचा और दरोगा के सामने दहाड़ें मारकर रोने लगा। चौकी में मौजूद प्रभारी दिलीप गुप्ता ने बच्चे को पास बुलाया और वजह पूछी।बच्चे ने बताया कि उसने पिछले तीन दिन से कुछ नहीं खाया है।घर पर मां ने भी कुछ नहीं खाया है।इसके बाद दरोगा ने बच्चे को चुप कराया और उसके साथ उसके घर पहुंचे।दारोगा ने बच्चे के घर में खाने का इंतजाम कराया।

बता दें कि पुलिस चौकी पहुंचे सात साल के बच्चे के पिता का तीन साल पहले निधन हो चुका है।मां मानसिक रूप से बीमार रहती है।मां और बेटे दोनों के पास आवास नहीं है।इस वजह से गांव में काली जी के मंदिर में एक कमरे में दोनों रहते हैं।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

दमोह जिले में लगातार 10 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रही महिला लीलाबाई के पास से भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पुलिस की संयुक्त छापामार कार्रवाई में में बरामद हुई दो पेटी से अधिक अवैध शराब !

जिला दमोह मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जहां पर हिंडोरिया थाना अंतर्गत बांदकपुर चौकी क्षेत्र के बलारपुर ग्राम में एक महिला द्वारा लगातार अवैध शराब का व्यापार किया जाता है जिसे भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा कई बार पकड़वाया गया उसी क्रम में इस बार भी भगवती मानव कल्याण संगठन के

Read More »

पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं व 8वीं बोर्ड की सत्र -2023-24 की अंक सूची का वितरण !

आज दिनांक 28-11-2024 को पीएम श्री एकीकृत शासकीय हाई स्कूल नसीरपुर में CAC महोदय श्री रामबाबू मेहरा जी के द्वारा जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के अन्तर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय के सभी संस्थाप्रधानों को NAS रेडीनेस माड्यूल-3 एवं कक्षा -5 वीं एवं 8 वीं की गत वर्ष -2023-24 की अंक

Read More »

जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ का आयोजन।

अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत सी.ओ. कॉलोनी कस्बा अजीतमल में जी हां बजरंग सेवा समिति द्वारा चतुर्दश सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अशोक कुमार दुबे के निज निवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सनातनियो में धर्म का प्रचार प्रसार करना तथा प्रत्येक धार्मिक स्थलों पर विलुप्त होते

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान फिजिकल बैलेट सिस्टम शुरू करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज की।

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि सुप्रीम कोर्ट ने इंजीलवादी डाॅ. केए पाॅल द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) खारिज कर दी। जिसमें भारतीय चुनावों में फिजिकल बैलेट पेपर से मतदान फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति पीबी वराले की पीठ ने मामले

Read More »