जनपद औरैया दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा घर में चोरी करने वाले अभियुक्त को मय अवैध असलहे व चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 28.11.2023 को वादी अंजू देवी पत्नी मुकेश कुमार निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 27.11.2023 को दोपहर में मैं जब अपने घर की छत पर बैठी थी तभी गांव के ही गोलू व मूरतलाल पुत्रगण छेदीलाल शंखवार निवासीगण ग्राम हरचंदपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा मेरे घर के दरवाजे खुले देखकर घर में घुसकर रखे जेवरात व नगदी चोरी कर ली है।जिसके संबंध में थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 738/23 धारा 380 IPC बनाम गोलू व मूरतलाल पुत्रगण छेदीलाल शंखवार पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।
इसी क्रम में आज दिनांक 30.11.2023 को थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग/भ्रमण के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही व आवश्यक घेराबन्दी करते हुए फूटीगढी के पास से वांछित अभियुक्त गोलू उर्फ भारत पुत्र छेदीलाल शंखवार निवासी ग्राम हरचन्दपुर थाना दिवियापुर औरैया उम्र 20 वर्ष को मय चोरी के सामान के पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के जामा तलाशी से उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त गोलू के पास से चोरी की गयी एक मंगलसूत्र मय काली माला ,एक जोडी बृजवाला ,एक जोडी छाला पीली धातु व दो कंधनी, एक जोडी पायल सफेद धातु तथा एक बक्सा जिसमें एक साडी, एक चुनरी व पास बुक भी बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर थाना दिबियापुर पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 738/23 धारा 380 IPC में धारा 411 की बढ़ोत्तरी व अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 741/23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त गोलू ने बताया कि गाँव की अन्जूदेवी पत्नी मुकेश कुमार के घर पर मेरा आना जाना था, अंजूदेवी मेरे सामने अपने छोटे बक्से में रूपया अपना जेवर रखती थी । मुझे रूपये की जरूरत थी मेंने अपने भाई मूरतराम उर्फ अजय कुमार को वताकर चोरी का प्लान बनाया और फिर हम दोनो दिनांक 27/11/2023 को लगभग 03 बजे हम अंजूदेवी के घर पर गये तो घर का दरबाजा खुला था । मूरत राम उर्फ अजय कुमार मोटरसाइकिल लिये गली में खडा रहा मैं घर में जल्दी से गया और छोटे बक्से को टाट के बोरे में रखकर उठा लाया और मोटरसाइकिल पर बैठकर भाग आया और फूटीगढी में पीछे खडे बबूल की झाडियो में जाकर बक्से का कुन्दा तोडा तो उसमें एक मंगलसूत्र, एक जोडी बृजवाला, एक जोडी छाला पीली धातु व 02 कंदनी व एक जोडी पायल सफेद धातु व 4000 रूपये मिले थे । प्राप्त रूपये भाई मूरतराम उर्फ अजय कुमार लेकर चला गया । हमने बक्सा बबूल की झाडियो में छिपा दिया था । आज जेवरात लेकर ठिकाने लगाने जा रहा था कि आप लोगों नें हमें पकड लिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. गोलू उर्फ भारत पुत्र छेदीलाल शंखवार निवासी ग्राम हरचन्दपुर थाना दिवियापुर औरैया उम्र 20 वर्ष
बरामदगीः-
01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त गोलू के पास से चोरी की गयी एक मंगलसूत्र मय काली माला ,एक जोडी बृजवाला ,एक जोडी छाला पीली धातु व दो कंधनी, एक जोडी पायल सफेद धातु तथा एक बक्सा जिसमें एक साडी, एक चुनरी व पास बुक थी।
गिरफ्तारी करने वाली थाना दिबियापुर पुलिस टीम- उ0नि0 दिनेश कुमार मय टीम !
फंदे पर लटकी मिली दरोगा की लाश ! हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनाती ! की थी दो शादियां !
राजधानी लखनऊ में शनिवार को दरोगा ने फांसी लगाकर जान दे दी। वह हाईकोर्ट सुरक्षा में तैनात थे। दरोगा थान सिंह चौहान (58) का शव घर पर फंदे से लटका मिला। खबर मिली को घरवाले रोने-बिलखने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना अलीगंज के शिवलोक कॉलोनी की है। बताया गया