सब ब्यूरो चीफ अश्वनी यादव अम्बेडकर नगर:
जलालपुर अम्बेडकर नगर। बगैर किसी पूर्व सूचना के अस्पताल कर्मचारी ताला लटका कर अस्पताल से नदारत रहे, जबकि इलाज करने वाले मरीज डॉक्टर के इंतजार में घंटे तक इन्तजार मे बैठे रहे। अंततः मरीजों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ा ।
एक तरफ सरकार जहां अस्पतालों को लेकर सरकार तमाम दावा कर रही है लेकिन वही अस्पताल कर्मचारी मनमानी कार्य करने पर उतारू है जिस पर सरकार का कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। मनमानी के चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इसी कड़ी में शुक्रवार को तमाम मरीज इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालीपुर पहुंचे जहां ताला लटकता हुआ दिखाई पड़ा, मरीज इलाज कराने के चक्कर में घंटे भर अस्पताल खुलने का इंतजार करते रहे परंतु 12 बजे तक अस्पताल का ताला ही नहीं खुला। अस्पताल का ताला ना खुलने से मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। इलाज कराने आये रविंद्र कुमार ,नैना देवी, पुरुषोत्तम कुमार, विमलेश कुमार, सरोज देवी ने बताया कि इलाज कराने के लिए सुबह दस बजे से अस्पताल के पास बैठे हैं लेकिन यहां कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है, अस्पताल के ताला खुलने का घंटे से बैठकर इंतजार कर रहे हैं लेकिन अस्पताल का ताला नहीं खुल रहा है। जबकि वही जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला चिकित्सालय जलालपुर, उप स्वास्थ्य केंद्र मालीपुर आदि सभी अस्पताल खुले रहे। लेकिन मालीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटकता हुआ मिला । मौके पर मौजूद अस्पताल का स्वीपर सोहराब अली ने बताया की डॉक्टर अमित कुमार यादव ने बताया है कि आज छुट्टी है जिससे अस्पताल बंद रहेगा। इस संबंध में जब जलालपुर अधीक्षक जयप्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया की छुट्टी होने के चलते मालीपुर अस्पताल बंद है। इसी संबंध में डीआई ओ रामानंद ने बताया कि अस्पताल पर ताला बंद नहीं होना चाहिए था इसके लिए डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।