पवई (आजमगढ) पवई थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार मे शाम लगभग चार बजे अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने से बाइक सवार युवक कि मृत्यु हो गई। अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नेवादा बाजार निवासी निरंजन यादव (25) पुत्र छोटेलाल यादव शाहगंज से वापस अपने घर नेवादा बाइक से जा रहा था ।जैसे ही वह पवई थाना क्षेत्र के रामापुर बाजार मे पहुंचा था कि अज्ञात चार पहिया वाहन से टकराने से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद चारपहिया वाहन फरार हो गया।स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।सूचना पर पहुंची पवई पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक तीन भाई व एक बहन मे तीसरे नंबर का था। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के रहते संगठन धराशायी, समाजवादी पार्टी कमजोर!
सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के रहते संगठन धराशायी, समाजवादी पार्टी कमजोर! औरैया। जनपद औरैया में समाजवादी पार्टी गंभीर नेतृत्व संकट से गुजर रही








