Satyavan Samachar

औरैया में वन विभाग के रेंजर व उनके पुत्र की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल:

Breaking News :-औरैया:

औरैया में वन विभाग के रेंजर व उनके पुत्र की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल। नोटिस का जवाब देने गए आरा मशीन मालिक को बेरहमी से पीट-पीट कर किया मरणासन। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरुण दुबे को रेंजर नरेंद्र रावत और उसके पुत्र अभिषेक रावत ने किया मरणासन। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र से नाराज रेंजर ने बेवजह आरा मशीन मालिक को दिया था नोटिस।

नोटिस का जवाब देने गए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अरुण दुबे को रेंजर ने अपने कार्यालय का दरवाजा बंद कर पीट-पीट कर किया मरणासन। वन रेंजर नरेंद्र रावत वायरल वीडियो में आरा मशीन मालिक को सड़क पर खींचकर मरते आ रहे नजर। औरैया जनपद के अजीतमल वन विभाग रेंज कार्यालय का बताया जा रहा है वायरल वीडियो।

 सुधीर सिंह राजपूत औरैया ब्यूरो चीफ:

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »