ब्रेकिंग न्यूज़
अटसू औरैया
अटसू में धार्मिक आस्था की आड़ में महिलाओं और बच्चों के सामने लगवाए गए ठुमके जबकि अटसू नगर पंचायत अध्यक्ष इंदू गुप्ता खुद महिला हे। जिस समय रामलीला के मंच पर अश्लील डांस महिलाओं और बच्चों को परोसा जा रहा था उस समय खुद नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मति इंदू गुप्ता और उनके पति स्वदेश प्रकाश पोरवाल मंच पर मोजूद थे। जनपद औरैया के नगर पंचायत अटसू में ठुमको में लुटाया जा रहा पैसा। जनता की गाड़ी कमाई नगर पंचायत विकास के कार्यों में ना लगा कर अश्लील डांस में लुटाए लाखों रुपए। अश्लील डांस का वीडियो हो रहा वायरल।
फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार !
आजमगढ़ थाना-कोतवालीः-फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी दोनों गिरफ्तार पूर्व की घटना/इतिहासः- प्रोफेसर अफसर अली (केन्द्राध्यक्ष) प्रिंसिपल शिब्ली नेशनल कालेज आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि शिब्ली नेशनल कालेज परीक्षा केन्द्र में संचालित की जा रही UPCCSCR : 2024-25 परीक्षा में दिनांक 04-01-2025 को प्रथम पाली की परीक्षा में कक्ष