अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर निवासी हरिओम उर्फ नीलू मिश्रा 40वर्ष पुत्र राम केस मिश्रा कथा भागवत करने का कार्य करते थे। बुधवार को वह औरैया अपनी बहिन उमा के यहां गए हुए थे जहा से बापिस अपने घर सेऊपुर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल अजीतमल क्षेत्र के बिजली घर से पहले हाइवे पर पहुंची तभी उल्टी साइड से आ रहे हार्वेस्टर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई तथा मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से चिचौली भिजवाया तथा हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया।

जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद।
जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के सब-इंस्पेक्टर कमलेश कुमार पाल हो गए शहीद। शहादत की खबर पहुंचते ही बिधूना तहसील क्षेत्र के गांव डहरियापुर








