अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेऊपुर निवासी हरिओम उर्फ नीलू मिश्रा 40वर्ष पुत्र राम केस मिश्रा कथा भागवत करने का कार्य करते थे। बुधवार को वह औरैया अपनी बहिन उमा के यहां गए हुए थे जहा से बापिस अपने घर सेऊपुर अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे। जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल अजीतमल क्षेत्र के बिजली घर से पहले हाइवे पर पहुंची तभी उल्टी साइड से आ रहे हार्वेस्टर ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई तथा मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से चिचौली भिजवाया तथा हार्वेस्टर को कब्जे में ले लिया।

सीएमओ ने जताई नाराज़गी अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब!
आजमगढ़ मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के अंतर्गत पवई व अहिरौला ब्लॉकों के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन. आर. वर्मा ने आज मुख्यमंत्री








