ब्यूरो रिपोर्ट इटावा:
एंकर-इटावा भरथना सरकारी खरीद केंद्र न खुलने से किसानों में भारी आक्रोस दिखाई दे रहा है किसानों ने कहा धान की खरीद भी शुन्य है खरीद केंद्र न खुलने से निजी आढ़तियों को ही धान की करनी पड़ रही है बिक्री, किसानों को उपज का मिल रहा कम दाम धान खरीद केन्द्र न खुलने से किसानों में आक्रोश किसानों ने मिलकर मंडी में हड़ताल एवं हंगामा शूरु कर दिया है मंडी में किसानों की धान की उपज तैयार हो चुकी है किसानों ने कड़ी मेहनत कर धान की में अधिक आय के लिए कई गुना लागत लगाई है लेकिन मंडी में कम रेट में धान बिक्रय हो रहा है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है