Satyavan Samachar

 इकदिल कस्बे में दोनों पैर बचपन से नहीं लेकिन सपना साकार करने मे कोई कसर नहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट इटावा:

इटावा जनपद के इकदिल कस्बे में एक ऐसा युवक जिसके जन्म से ही दोनों पैर नहीं है लेकिन आप इस 19 वर्षीय अरुन शाक्य के कारनामें देखकर हैरान हो जाएंगे क्यों कि इस विक्लांक के जज्बा अलग ही दिखाई दे रहै है कई तरह के ऐसे कला दिखाते है और सांग गाते है जो लाखों लोग मुरीद हो गए जो फेमस होते ही इस गरीब के घर लोग मिलने के लिए पहुंच रहे है बिना पैरों के एक हाथ पर पूरा शरीर हेलीकॉप्टर की तरह कई घण्टों तक खड़े रहता है और विना पैरों के अच्छा ड्रॉस भी करता है बचपन से ही काफी संघर्ष एवं संकट के साथ जीवन शुरू किया परिवार के लोग कंधे पर बैठाकर स्कूल ले जाया करते थे वही अरुण की मां ने बताया जब हमारा बेटा विना पैरों के पैदा हुआ था तो मैंने कई दिनों तक खाना छोड़ दिया था सोचा था हमारा बेटा जो विना पैरों के पैदा हुआ है आखिर इसका जीवन कैसे कटेगा लेकिन प्रभु की महिमा से धीरे धीरे कठिनाईयों के साथ मैने पाला है अब उम्मीद है हम बेटे को आगे बढ़ना देखना चाहते है वही विक्लांक अरुण शाक्य ने बताया मेरा सपना है हम जिस तरीके से फेमस हो रहे है ऐसे ही आगे बढे सबसे अहम बात है दोनों पैरों से विक्लांक होने के बाद भी हाईस्कूल के बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा दे रहा है और खुद स्कूल की इंटरमीडियट की पढ़ाई कर रहा है सपना साकार करने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहा है।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »