औरैया 11अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने औरैया स्थित नवीन गल्ला मंडी में खोले गये बाजरा/मक्का क्रय केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये जिससे अपनी उपज लेकर आने वाला कोई भी कृषक परेशान न हो और उसे छाया, पेयजल एवं बैठने जैसी मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि आने वाली उपज की समय से नमी की जांच की जाये और नियमानुसार उसका अनाज क्रय करते हुए भुगतान आदि की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने अनाज की नमी की जांच हेतु उपलब्ध मशीन की संचालन प्रक्रिया को भी देखा। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता किए जाने की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी तथा उन्हें अपनी उपज का सही और समय से मूल्य प्राप्त हो इसके लिए हर संभव प्रयासरत है, इसी को दृष्टिगत रखते हुए क्रय केंद्र खोले गए हैं और जब केंद्रों पर नियमानुसार क्रय किए जाने की प्रक्रिया होगी तो कृषक को परेशान नहीं होना पड़ेगा और वह अपनी उपज को क्रय केंद्र पर विक्रय हेतु लायेगा। इस अवसर पर उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश यादव को निर्देश दिए कि क्रय केंद्र के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी उपलब्ध हो जिसके लिए कृषकों से संपर्क किया जाये और बैनर आदि भी लगवाए जाये। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास करके लक्ष्य के अनुरूप खरीद सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मंडी सचिव अरुण कुमार की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगाह किया कि अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
