Satyavan Samachar

इटावा यूपी भाजपा की मुश्किलें बड़ी, पूर्व सैनिक अग्नि वीर के विरोध में सैनिक नेताजी को भुला नहीं सकते..

रामकुमार राजपूत ब्यूरो रिपोर्ट इटावा :

-इटावा महेबा ब्लॉक के निवाड़ी में विशाल समाजवादी सैनिक सम्मेलन की बैठक हुई सम्पन्न निवाड़ी कलां के सैनिक गेस्ट हाउस में अयोजित की गई बैठक समाजवादी सैनिक सम्मेलन में इटावा जनपद के कोने कोने से बड़ी संख्या में पहुंचे पूर्व सैनिक.. बैठक में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए पूर्व सैनिकों ने की चर्चा.. बैठक में पूर्व सैनिकों को फूल माला पहनाकर किया गया सम्मानित समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल सरद सरन, मंडल प्रभारी जयवीर सिंह, जिला अध्यक्ष कमलेश यादव की मौजूदगी में संपन्न हुई बैठक जयवीर सिंह कानपुर मंडल प्रभारी बोले धरती पुत्र श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव ने जो सैनिकों के लिए किया था उनके पार्थिव शरीर को घर लाने का काम किया है इसलिए हम सैनिक उनको भुला नहीं सकते हैं उन्होंने ही सैनिक प्रकोष्ठ को खड़ा किया है अग्निवीर को लेकर उन्होंने कहा जो चार साल में सेना के नियमों को समझ पाता है, वह कम समय में देश की क्या सेवा करेगा , इसलिए हम सब सैनिक इसके खिलाफ में है हम सैनिक लोग देश की एकता अखंडता पर आंच नहीं आने देंगे चाहे जान क्यों ना गवानी पड़े भगवंत सिंह यादव, कमलेश चंद्र यादव, ग्राम खितौरा एवं समस्त समाजवादी सैनिक सम्मेलन प्रकोष्ठ ब्लॉक महेबा द्वारा अयोजित बैठक की गई

 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »