Sudhir Singh Beuro Chief Auraiya:
आकस्मिक निरीक्षण थाना कोतवाली औरैया- आज दिनांक 07.10.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती चारू निगम द्वारा थाना कोतवाली औरैया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें CCTV कैमरे, कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रागार,मेस की साफ सफाई, जनसुनवाई रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों में विभिन्न अभिलेखो व कम्प्यूटर कार्यालय का महोदया द्वारा निरीक्षण किया गया कमी पायें जाने पर पूर्ण करने हेतु व थाने में लावारिस/कण्डम खङे वाहनों को निस्तारण करने हेतु संबन्धित को निर्देशित किया तथा थाना कोतवाली औरैया में उपस्थित अधि0/कर्मगणों को दिशा निर्देश दिये गये ।
