रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया एक छोटी सी उम्र में यह कारनामा हासिल करने वाले अंकित योगी जनपद औरैया के ग्राम तेज का पुर्वा के रहने वाले है। जो कि पिछले आठ सालो से योग को अपनाकर लोगो को स्वास्थ्य बनाने के साथ-साथ अपने आप में एक नई पहचान हासिल कर रहे। इनका सफर गाँव लेकर नेशनल योगासन कोच बनने तक आसान नहीं रहा। बहुत मेहनत के चलते उन्हें ये उपलब्धि हासिल हुई है। इन्होंने निरंतर प्रयास और अपने छोटे-छोटे कारनामो से लोगो के बीच पहचान बनाई है। योगासन के साथ-साथ ये अन्य खेल से भी ताल्लुकात रखते है। और ये खुद भी एक खिलाड़ी है। इस जून महीने में अमरोहा के गुरूकुल चोटीपुरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय योगासन कोच प्रशिक्षण में इनके गुरू डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन औरैया के महासचिव आदरणीय मनीष मिश्रा जी के कहने पर इस कोच ट्रेनिंग में प्रतिभाग कर स्टेट कोच का एग्जाम देकर स्टेट योगासन कोच बनने का अवसर प्राप्त किया। इसके बाद हालि में (SAI) भारतीय खेल प्राधिकरण के नेता जी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान (NIS) पटियाला और योगासन भारत के द्वारा आयोजित नेशनल योगासन कोच ट्रेनिंग में पूरे भारत से आए लगभग 98 प्रतिभागी ने प्रतिभाग किया और जिस में अंकित योगी सबसे कम उम्र के प्रतिभागी थे छः दिवसीय ट्रेनिंग करने के बाद यहाँ भी नेशनल योगासन कोच का एग्जाम देकर ट्रेनिंग को पूर्ण किया। इस एग्जाम का रिजल्ट आ गया है। जिसमें कि अंकित योगी को बी ग्रेड प्राप्त हुई है। और इस तरह से अंकित योगी अब नेशनल योगासन कोच बन गये है। इस उपलब्धि से इनके यहाँ खुशी का माहौल है। अंकित योगी का मानना है। कि गुरू के आशीर्वाद से और मेहनत करके कुछ भी हासिल किया जा सकता है। इस समय ये डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन परिवार के अध्यक्ष आदरणीय कृष्ण मोहन उपाध्याय और चेयरमैन आदरणीय राजेश कुमार अग्निहोत्री और महासचिव मनीष मिश्रा जी के मार्गदर्शन में संयुक्त सचिव (आई टी) के पद पर रह कर कार्य कर रहे है। और अंकित उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सेन्ट्रल जोन के काॅर्डिनेटर, स्टेट के रैफरी भी है। अंकित योगी कई जनपद में सम्मानित किये जा चुके है।और दिनों दिन योगासन के क्षेत्र में नया आयाम हासिल करके जनपद का नाम रोशन कर रहें।