सुधीर सिंह ब्यूरो चीफ ओरैया:
बीजलपुर घाट पर छापेमारी के दौरान मौजूद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट बुसरा बानो, लेखपाल अगम तिवारी
बीजलपुर घाट पर एसडीएम ने छापा मारकर की कार्रवाई
औरैया। एसडीएम न्यायिक ने बीजलपुर घाट पर मछली के अवैध शिकार कर रहे सात लोगों को पकड़ा है। मौके से जाल व मछलियां बरामद हुईं हैं।
न्यायिक मजिस्ट्रेट बुसरा बानो ने बीजलपुर घाट पर मछली की अवैध आखेट किए जाने की सूचना पर शुक्रवार छापा मारा। मौके से देवरिया निवासी वीरेंद्र, सूरज, बलिया निवासी सुदामा, ग्राम सलुआ जिला जालौन निवासी चंदू, सुभाष व हिमांशु को पकड़ा है। दो नाव व पांच जाल के अलावा बॉक्स में मछलियां भरी मिली हैं। एसडीएम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि यह काम वह विजुआपुर जालौन निवासी भानु प्रताप व कस्बा खानपुर निवासी राजू खां के अधीनस्थ मछली पकड़ने का काम करते हैं।









