पारिवारिक विवाद में देवरानी ने अपने पिता, भाई, और जीजा के साथ मिलकर जेठानी के पति सहित सास को पीटा घायल, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरपुर-बुदहट
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया बाजार निवासिनी सखीना खातून पत्नी शाखीर अली की तहरीर पर पुलिस ने देवरानी शीमल खातून पत्नी शमशाद अली, पिता लालजी पुत्र उग्रसेन, भाई सदरेआलम पुत्र लालजी निवासी ग्राम गजरा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर और जीजा सलमान पुत्र ढोढई निवासी कोठीभार सिसवा जिला महराजगंज के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352,351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटया बाजार निवासिनी सखीना खातून पत्नी शाखीर अली ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 6 सितंबर को शाम तीन बजे के करीब हमारी देवरानी सीमल खातून पत्नी शमशाद अली ने पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पिता लालजी, भाई सदरेआलम और जीजा सलमान के साथ मिलकर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए लाठी डंडा से मुझे सखीना खातून, पति, शाखीर अली और सास दुर्गावती देवी को लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुझ घायलों को अस्पताल भिजवाया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि सखीना खातून की तहरीर पर देवरानी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
जिला ब्यूरो चीफ सुनील कुमार गोरखपुर
