भीम सेना के तत्वाधान में समाजवादी पार्टी के समर्थन में संविधान दिवस समारोह माण्डा खास प्रयागराज में सुरेश चंद्र राव राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम सेना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ!
संविधान दिवस समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुमार सरोज संरक्षक भीम सेना ने कहा कि बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर जी ने बहुत ही कष्ट सहन कर के हम देशवासियों को संविधान दिया जिसकी अक्षरशः पालन करवाने की जिम्मेदारी हम लोगो की है!
आगे कहा कि भीम सेना संस्थापक सनाउल्ला खान लगातार 12 वर्ष से बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर चल कर समाज को जन जागरुक करते हुए उनके मान सम्मान स्वाभिमान की रक्षा सुरक्षा करने के लिए जनआंदोलन कर रहे हैं,
इसके लिए हम लोगो को संस्थापक भीम सेना का साथ देना चाहिए! मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुए सनाउल्ला खान संस्थापक भीम सेना ने कहा कि बाबा साहब ने अपनी औलादों को कुर्बान करके हमे संविधान दिया जिसको बचाने की जिम्मेदारी पीडीए समाज की है!
वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जिस तरह से मुखर हो कर संविधान की रक्षा सुरक्षा के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रहे हैं वह काबिलेतारीफ है तथा अखिलेश यादव अपने पीडीए समाज के संवैधानिक अधिकारों के लिए सतत प्रयत्नशील है जिसकी वजह से अखिलेश यादव में बाबा साहब अम्बेडकर जी की छवि दिखती है! संविधान दिवस समारोह में विशेष रूप से दूल चंद्र गुप्ता, प्रदीप पासी, प्रेम शंकर बिन्द,
अनूपा आदिवासी, प्रकाश सिंह टिकैत, कन्हैया लाल कुशवाहा, इरशाद अहमद, कुंवर जीत कनौजिया, विनोद पाल, मंगला सरोज, राम नरेश गौतम,आदिल खान, बृजलाल चौधरी, इस्लाम अली, रमेश आदिवासी, राम बाबू, राम जियावन विश्वकर्मा, हाफिज वकार अहमद, हरि प्रताप गौड़, रंगलाल वर्मा, राकेश कुमार वर्मा सहित हजारों भीम सैनिक उपस्थित रहें!
जिला संवाददाता तौफीक आलम..