Satyavan Samachar

उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज

आजमगढ़ संवाददाता: उत्तर प्रदेश में 37 सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की

कन्नौज से अखिलेश यादव 170922 वोटों से जीते

मैनपुरी से डिंपल यादव 221639 वोट से जीतीं

आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव 161035 वोटों से जीते

गाजीपुर से अफजाल अंसारी 124861 वोटों से जीते

कैराना से इकरा हसन 69116 वोटों से जीतीं

मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक 24672 वोटों से जीते

रामपुर से मुहिबुल्ला 87434 वोटों से जीते

मुरादाबाद से रुचिवीरा 105762 वोटों से जीतीं

संभल से जियाउर्रहमान बर्क 121494 वोट से जीते

फिरोजाबाद से अक्षय यादव 89312 वोट से जीते

आंवला से नीरज मौर्य 15969 वोटों से जीते

खीरी से उत्कर्ष वर्मा 34329 वोटों से जीते

बदायूं से आदित्य यादव 34991 वोटों से जीते

धौरहरा से आनंद भदौरिया 4449 वोटों से जीते

मोहनलालगंज से आरके चौधरी 70292 वोट से जीते

सुल्तानपुर से रामभुआल निषाद 43174 वोट से जीते

प्रतापगढ़ से शिवपाल सिंह पटेल 66206 वोट से जीते 

इटावा से जितेंद्र कुमार दोहरे 58419 वोट से जीते

जालौन से नारायण अहिरवार 53898 वोट से जीते

बांदा से कृष्णा पटेल 71210 वोटों से जीतीं

फतेहपुर से नरेश उत्तम पटेल 33199 वोटों से जीते

कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज 103944 वोटों से जीते

बस्ती से राम प्रसाद चौधरी 100993 वोट से जीते

फैजाबाद से अवधेश प्रसाद 54567 वोट से जीते

अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा 137247 वोट से जीते

श्रावस्ती से रामशिरोमणि वर्मा 76673 वोट से जीते

लालगंज से दारोगा प्रसाद सरोज 115023 वोट से जीते

संतकबीरनगर से पप्पू निषाद 92170 वोट से जीते

घोसी लोकसभा से राजीव राय 162943 वोट से जीते

बलिया से सनातन पांडेय 43384 वोटों से जीते

जौनपुर से बाबूसिंह कुशवाहा 99335 वोटों से जीते

मछलीशहर से प्रिया सरोज 35850 वोटों से जीतीं

चंदौली से चौधरी बिरेंद्र सिंह 21565 वोटों से जीते

रॉबर्ट्सगंज से छोटे लाल 129234 वोटों से जीते

एटा लोकसभा से देवेश शाक्य 28052 वोटों से जीते

सलेमपुर से रमाशंकर राजभर 3573 वोटों से जीते

 

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए जिलाधिकारी!

किसी भी स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायत का स्वयं संज्ञान लेकर स्थलीय जांच करते हुए संवाद कर संस्तुष्टि पूर्ण समाधान ससमय करायें सुनिश्चित। समय से जानकारी प्राप्त होने के पश्चात भी यदि शिकायत डिफाल्टर होती है तो संबंधित के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी अंकित। कोई आवेदक बार-बार शिकायत के लिए परेशान होता है

Read More »

24 फरवरी से शुरू होगी यूपी बोर्ड परीक्षा, प्रशासन ने तैयारियां पूरी की।

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा को नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर के ऑडिटोरियम हॉल में जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार

Read More »

शहीद चंद्रशेखर आज़ाद क्रिकेट प्रतियोगिता अजगैन उन्नाव।

खबर उन्नाव  16/2/2025 को खेला जाएगा फाइनल मैच दा ऑलराउंडर अजगैन व जे डी एस जलाल पुर के बीच खेला जाएगा मुकाबला बत्तीस टीमो की दौड़ में दो टीमें पहुंची फाइनल में जहां एक ओर भारी सख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना पायी जा रही है वहीं दूसरी ओर इस अवसर पर पत्रकार ग्राम

Read More »

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान !

हवाओं से प्रदेश में बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में मौसम का बदलाव शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे मौसम में हल्का ठंडक का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों तक इसी तरह

Read More »