रिपोर्टर रजनीश कुमार
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने गोवंशों में होने वाले लंपी रोग से बचाव के लिए आयोजित बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि टीकाकरण का कार्य तेजी के साथ कराया जाए और रोग के लक्षण के बारे में आमजन को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाए ताकि कहीं से भी कोई शिकायत प्राप्त होने पर उस पर नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि आमजन को यह भी बताएं कि यदि किसी के द्वारा कोई अफवाह आदि फैलाई जाती है तो अवगत कराये और उसे समय रहते रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मोबाइल नंबर अवश्य प्रमुख स्थलों पर अंकित कराये जाये जिससे मोबाइल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि लंपी रोग के लक्षणों के संबंध में पम्पलेट वितरण कराये और उस पर यह भी अंकित किया जाए कि यदि किसी प्रकार की कोई सूचना प्राप्त हो तो दिए गए नंबर पर तत्काल अवगत करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गौशालाओं में लाये जाने वाले गोवंशों को भलीभांति परीक्षण कर लिया जाए कि वह किसी भी रोग से ग्रसित न हो जिससे गोसंरक्षण केंद्र के अन्य गोवंशों में भी कोई रोग न फैलने पाये।उन्होंने कहा कि जनपद की सीमा से लगे हुए अन्य जनपदों की सीमा के ग्रामों में अधिक सतर्कता बरती जाए ताकि किसी अन्य जनपद से कोई रोग ग्रसित गोवंश जनपद में प्रवेश न कर सके और सीमा क्षेत्र के गोवंशों का टीकाकरण अवश्य कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किए जाएं उसके फोटोग्राफ्स अवश्य तैयार करें जिससे कार्य की प्रमाणिकता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ऐसे गो आश्रम स्थल में जहां क्षमता से अधिक गोवंश हैं वहां और गोवंश को न रखे जाए, पकड़े जाने वाले गोवंशों को रजुआमऊ सहित ऐसे स्थलों पर पहुंचाया जाए जहां गोवंश क्षमता से कम है। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, समस्त तहसीलदार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी /कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।