सुधीर सिंह राजपूत औरैया मीडिया प्रभारी एवं क्राइम रिपोर्टर;
नुहू जिला में महामंत्री की ब्रज मंडल यात्रा चलते फैसला
हिंदू संगठन की 28 अगस्त को यात्रा ब्रजमंडल निकल जाएगी।।।
न्यू जिला में धारा 144 लागू है
।।।।अभी भी लगातार चल रही है अब राजनीति भी शुरू होगी तो वह भी ट्रैक्टर रैली निकालेंगेसोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने की आशंकाओं को देखते हुए 28 अगस्त की रात 12:00 बजे तक 9 में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस भी बंद कर दी गई है पुलिस का पहरा हैलेकिन आप है कि खतरे के बावजूद कई हिंदू संगठन निकलने पर आमादा है हिंदू संगठन के मुताबिक धार्मिक यात्रा के लिए किसीअनुमति नहीं होती और विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक लोगों में ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी वहां के हिंदू समाज से जुड़े लोग कर रहे हैंऔर इस यात्रा के लिए चुके यह तीर्थ यात्रा है और तीर्थ के लिए किसी परमिशन की आवश्यकता किसी को नहीं होती देश है और इसमें कोई पर मिशन एसराजस्थान के अलवर में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में मंच से कहा है कि अगर हरियाणा सरकार ने इजाजत दी तो एक्टर रैली निकालेंगे राकेश टिकट ने हरियाणा सरकार पर माहौल बिगड़ने का आरोप भी लगायाजिले में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है और जिले के बॉर्डर वाले इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है मुंह में फिर इंटरनेट पर पुलिस की तैनातीहरियाणा के मुंह में 28 अगस्त को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी हो रही हैलेकिन इस यात्रा से पहले प्रशासन ने एक बार फिर हिंसा भड़काने की आशंका जाता हैकुछ रोज पहले हरियाणा के पलवल में हुई महापंचायत में 28 अगस्त कालेश्वर महादेव मंदिर से ब्रजमंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया गया था जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है
