सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के रहते संगठन धराशायी, समाजवादी पार्टी कमजोर!
औरैया। जनपद औरैया में समाजवादी पार्टी गंभीर नेतृत्व संकट से गुजर रही है। जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के रहते पार्टी संगठन पूरी तरह बिखरता नजर आ रहा है। जमीनी कार्यकर्ता खुलकर असंतोष जता रहे हैं और पार्टी की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक सपा संगठन में भीषण अंतरकलह और गुटबाजी हावी है। आपसी खींचतान और संवाद की कमी के चलते पार्टी की एकता लगभग समाप्त हो चुकी है। हालात इतने खराब हैं कि ज्यादातर सक्रिय कार्यकर्ता पार्टी बैठकों से दूरी बनाए हुए हैं, जिससे संगठन की जड़ें कमजोर पड़ती जा रही हैं।
कार्यकर्ताओं का सीधा आरोप है कि जिला अध्यक्ष धरातल पर संगठन खड़ा करने में पूरी तरह विफल रहे हैं। नए लोगों को पार्टी से जोड़ने की बजाय वे केवल सोशल मीडिया की राजनीति तक सीमित हैं। न तो जनसमस्याओं को लेकर कोई ठोस आंदोलन दिखता है और न ही कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की इच्छाशक्ति।
स्थानीय सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि यही हाल रहा तो आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को भारी राजनीतिक नुकसान उठाना तय है, और इसका सीधा फायदा विरोधी दलों को मिलेगा। कई कार्यकर्ता तो खुलेआम यह सवाल उठाने लगे हैं कि क्या औरैया में सपा बिना संगठन के ही चुनाव लड़ने जा रही है?
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस डूबते संगठन और कमजोर नेतृत्व पर संज्ञान लेगा या फिर औरैया में समाजवादी पार्टी को अपने ही फैसलों की कीमत चुकानी पड़ेगी।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया मोहम्मद शकील









