खबर उन्नाव
शहीद चंद्रशेखर आजाद क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो नाक आउट मैच प्री क्वाटर फाइल मैच खेले गए जिसमे पहले मैच में जे डी एस जलालपुर ने हेमराज फाइटर को हराया वही दूसरे मैच में बाला जी एलेवन ने भौली टाइगर को हराया दोनों मैच बहुत रोमांचक रहे आखरी मेच साँस रोकने वाला इतना कड़ा मुकाबला रहा अंत तक पता नही चला कौन जीतेगा बहुत ही कठिन मुकाबले में भारत माता एलेवन अजगैन को जीत मिली आज के दोनों रोमांचक मुकाबले देखने के लिए हजारों की सख्या में दर्शक रहे! आज के मैन ऑफ द मैच आनंद सिंह जे डी एस जलालपुर व अंकित सिंह बाला जी एलेवन के खिलाड़ी रहे वही जिला महासचिव रागिनी द्विवेदी प्रचार मंत्री जीतेन्द्र शुक्ला जी की उपस्थिति में अंपायरिंग की भूमिका जितेंन्द्र सिंह सचिन सिंह सत्यम कस्यप आदर्श शर्मा ने निभाई!
प्रतियोगिता प्रबन्धक जितेंन्द्र सिंह ने बताया कि अब आगे और कठिन मुकाबले खेले जाएंगे अब आने वाले तीन दिनों में फाइनल के पहले के सभी मैच करा दिए जाएंगे और ये भी पता चल जाएगा कि फाइनल के महामुकाबले में कौन सी दो टीमें पहुंचेगी कल भी दो मुकाबले खेले जाएंगे आज के मैन ऑफ द मैच के परुस्कार पवन शर्मा प्रधान अतुल कुशवाहा राहुल राजपूत द्वारा प्रदान किये गए!
वही कमेटी सदश्य विशाल विमल विशाल कुशवाहा अनमोल विष्वकर्मा मयंक शुक्ला सरवन राजपूत डब्बू सिंहः आदर्श शर्मा अंकित सिंह आदि सदश्य रहे उपस्थित सोलह फरवरी को होने वाले फाइनल की तैयारियां जोरो पर!
ब्यूरो रिपोर्ट जितेन्द्र सुक्ला
