प्रमुख भारतीय व्यवसायी अडानी की कंपनी और सहयोगियों भारत के चार राज्यों में सोलर ऊर्जा ठेका प्राप्त करने के प्रकरण को अमेरिका में अवांछित हवा देने और आरोप लगाने वाले अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया गैंगस्टर ने ट्रम्प के सत्ता में वापसी निश्चित होने बाद दो साल पहले ही आज इस्तीफा दे दिया है! अमरीकी जांचकर्ता CEC मुखिया द्वारा कॉरपोरेट घरानों/निवेशकों को लेकर अतिरिक्त-सक्रियता बरतने से 6 वर्षीय कार्यकाल में वह कई कानूनी पचड़े में भी उलझे रहे। गैंगस्टर के इस्तीफे की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले सीईसी के एक नए नियम को खारिज कर दिया गया है । अमेरिका का शेयर बाजार करीब 27 ट्रिलियन डॉलर का है और निवेशकों को अनेकबार हिचकोले झेलने के लिए बाध्य होना पड़ा। अमरीकी CEC के अडानी प्रकरण को भारत की बजाय लोकल अदालत में आरोप लगाने की खबर से अडानी सोलर ग्रीन एनर्जी कंपनी में निवेशकों को 20 फीसदी का नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा है।
Report Saikh Faizur Rahman..