पुलिस ने 2 करोड़ रुपए के कपड़ों के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
जोधपुर में ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बेचे जा रहे कपड़ों के गोदाम पर पुलिस ने एक्शन लिया है। यहां से ब्रांडेड कंपनियों के नाम से बनाए गए 2 करोड़ के नकली कपड़े जब्त किए गए हैं। इनमें जींस, शर्ट और टीशर्ट शामिल हैं। मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
जोधपुर पश्चिम के एसीपी नरेंद्र दायमा ने बताया- लिवाइस और यूएसपीए के प्रतिनिधि गोविंदसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया- सरदारपुरा के प्रथम बी रोड पर नाकोड़ा जींस नाम की दुकान पर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली कपड़े बेचे जा रहे हैं। इससे कम्पनी को नुकसान हो रहा है।
पुलिस ने रिपोर्ट पर दुकान पर दबिश दी। मौके से ब्रांडेड कंपनी के नाम से बेची जा रही शर्ट, जींस, टीशर्ट बरामद कि घई। इनकी कुल कीमत 2 करोड़ 7 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मौके से डेगाना नागौर के रहने वाले सुनील कुमार सुराणा को भी गिरफ्तार किया है। जो फिलहाल जोधपुर के प्रताप नगर में रह रहा है। पुलिस ने दुकान व गोदाम में कपड़ों की संख्या ज्यादा होने से सीज कर दिया है।
सोशल मीडिया पर किया जा रहा था प्रचार प्रसार
बताया जा रहा है गिरफ्तार आरोपी प्रमोद नकली कपड़ों की सोशल मीडिया पर ब्रांडिंग कर रहा था। इसी के चलते उसके वीडियो भी काफी चर्चा में आ गए थे। जो ब्रांडेड जींस 3 से 4 हजार की मिलती है। उसे वह 1 से 2 हजार में बेच रहा था
Saikh Faizur Rahman