REPORT : SAIKH FAIZUR RAHMAN
बड़ी खबर..प्रतापगढ़ : भीषण सड़क हादसे में एक पीआरबी के जवान सहित कुल दो लोगों की हुई मौत!
मौके पर हादसे में घायल सिपाही को रेसक्यू कर भेजा जा रहा जिला अस्पताल।
भीषण सड़क हादसे में तेज़ रफ्तार ट्रक ने पहले ट्रैक्टर में मारी टक्कर उसके बाद चंवर मोड़ पर खड़ी डायल 112 पीआरवी में मारी जोरदार टक्कर।
इस हादसे में एक व्यक्ति भोला गुप्ता निवासी गोंडे गांव की हुई मौत और एक डायल 112 पीआरवी जवान के भी खत्म होने की सूचना मिल रही है मौके पर रेस्क्यू जारी है।
बाकी घायल लोगो को इलाज के लिए भेजा जा रहा मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़।
मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद के साथ साथ आसपास के लोगों की भारी भीड़ मौजूद।
घटना नगर कोतवाली के चिलबिला चौकी अंतर्गत गोंड़े गांव के चंवर चौराहे के पास रविवार की रात 9 बजे के पास का बताया जा रहा है।।