अटसू औरैया !
मामला नगर पंचायत अटसू का है। जन्हा लवकुश पुत्र रामचंद्र शर्मा निवासी बेरी कपरिया थाना अजीतमल जनपद औरैया ने राजपूत (लोधी) समाज को सोशल मिडिया पर गाली गलौज कर रील बनाना भारी पड़ा। आज डाक्टर ऋचा राजपूत के नेतृत्व में राजपूत (लोधी) समाज ने बड़ी संख्या में अटसू चौकी में चौकी इंचार्ज को लिखित शिकायती पत्र देते हुए कहा कि नगर पंचायत अटसू में पूर्व में कई झगड़े हो चुके है। जो कि किसी ना किसी वर्ग विशेष को भड़काने की वजह से ही हुए हैं। ऐसे में लवकुश पुत्र रामचंद्र के द्वारा एक वर्ग विशेष पर अभद्र टिप्पणी किसी भी समय पर दंगा भड़काने का कार्य कर सकता है। और आज के सभ्य समाज में किसी भी वर्ग की भावना को ठेस नहीं पंहुचाई जा सकती। इस कृत पर लव कुश पर कानूनी करवाही कर राजपूत समाज को न्याय मिलना चाहिए।
इस अवसर पर रणविजय सिंह, जगत सिंह, ज्ञान सिंह, मुलायम सिंह, दिनेश चंद्र, लल्लू सिंह, निर्मल चंद्र, शिवेंद्र राजपूत, बॉबी राजपूत शिव कुमार राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।
सुधिर सिंह राजपूत औरैया..