Satyavan Samachar

भदोही के पूर्व विधायक उदयभान सिंह को गैंगस्टर एक्ट के मामले में 10 साल की सजा,एक लाख जुर्माना

सुधीर सिंह राजपूत औरैया संवाददाता:

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही के पूर्व विधायक उदयभान सिंह को गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में दोषी पाते हुए विशेष न्यायाधीश (एमपी एमएलए) अवनीश गौतम की अदालत ने दस साल कैद और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। सजा सुनाए जाने के बाद उदयभान को जेल भेज दिया गया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जेल में बिताई गई अवधि सजा की अवधि में समायोजित की जाएगी।

साल 1999 में भदोही में हुए तिहरे हत्याकांड में उसे उम्रकैद की सजा हो चुकी है और फिलहाल वह सुप्रीम कोर्ट से मिली सशर्त जमानत पर बाहर था। अदालत ने आदेश में कहा कि अभियोजन यह सिद्ध करने में सफल रहा कि उदयभान का मीरजापुर के सेमरा गांव में गिरोह है। वह अपराध के जरिए आर्थिक, भौतिक व अन्य लाभ लेता है। अभियोजन की ओर से एडीजीसी विनय कुमार सिंह ने पैरवी की।

उदयभान के खिलाफ शिवपुर थाने में 13 जुलाई 2005 को तत्कालीन थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि विनीत सिंह का संगठित गिरोह है और उदयभान, संतोष गुप्ता उर्फ किट्टू व प्रदीप उर्फ सीओ उसके सदस्य हैं। सेंट्रल जेल में बंद रहने के दौरान विनीत सिंह और उदयभान सिंह के उकसाने पर 13 मई 2005 को संतोष गुप्ता उर्फ किट्टू व प्रदीप उर्फ सीओ ने अनुराग त्रिपाठी उर्फ अन्नू की गोली मारकर हत्या कर दी ..

इससे पहले पांच मार्च 2005 को वाराणसी कोर्ट से नैनी जेल ले जाते समय गोपीगंज बाजार के पूरब फिलिया पुल के पास अन्नू त्रिपाठी पर सुशील सिंह ने फायरिंग की थी। यह साजिश विनीत सिंह और उदयभान ने रची थी। हमले में सरकारी वाहन चालक की मौत हो गई थी जबकि अन्नू त्रिपाठी घायल हुआ था। उदयभान के खिलाफ भदोही में हत्या व अन्य मामलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। अन्नू त्रिपाठी हत्याकांड में उदयभान के खिलाफ साक्ष्यों व गैंगचार्ट के साथ छह जुलाई 2006 को अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर।

लखनऊ: यूपी पुलिस ने सोमवार को वार्षिक रिपोर्ट की जारी  यूपी पुलिस ने 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर 217 अपराधी हुए ढेर, 7799 को लगड़ा कर पकड़ा वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए।  यूपी पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की।  अपराधियों की 140 अरब

Read More »

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय कुशीनगर हवाई अड्डे की एयर कनेक्टिविटी तथा क्षमता विस्तार के लिए विदेश मंत्री, नागर विमानन मंत्री तथा मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रमुख सचिव को पत्र लिखा।

एयर कनेक्टिविटी में बढ़ोत्तरी से बुद्धिष्ट सर्किट में पर्यटन, आर्थिक उन्नयन तथा सांस्कृतिक संबंध मजबूत होंगे बैंकाक, थाईलैण्ड, जापान, श्रीलंका तथा बौद्ध धर्मावलम्बी देशों के पर्यटकों एवं बौद्ध अनुयायियों को कुशीनगर सहित भगवान बुद्ध से जुड़े अन्य पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने में सुविधा होगी-जयवीर सिंह लखनऊ: 31 दिसम्बर, 2024 उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री

Read More »

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में!

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह ने माननीय प्रधानमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सोपा ज्ञापन गया है । जिला दमोह/ मध्य प्रदेश दमोह:-जिला मुख्यालय से जहां पर आज भगवती मानव कल्याण

Read More »

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा ! 28 लोगो की मौत!

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा! विमान उतरते समय रनवे से फिसला बाड़ से टकराया।28 यात्रियों की मौत।विमान में 181 लोग सवार थे! जिओल प्रांत में मुआन अंतराष्टीय हवाई अड्डे पर Jeju Air Flight 2216 विमान उतरते समय क्रैश हो गया।जिसके बाद उसमें आग लग गयी।विमान में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे। जिसमे से

Read More »