Satyavan Samachar

यूपी में उद्यमियों के लिए सोलर पॉलिसी में होंगे बदलाव, झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र में जल्द बनेगा एयरपोर्ट: सीएम योगी

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित उद्यमी महासम्मेलन समारोह को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि उद्यमियों को उद्योग चलाने में किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सोलर पॉलिसी में भी बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र में जल्द ही एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखी जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि एनसीआर और दूसरे शहरों में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है,जिसके कारण जनरेटर आदि पर प्रतिबंध लग गया है। उद्यमियों की मुश्किलों को देखते हुए सरकार ने घरेलू और दूसरे उपभोक्ताओं की तरह ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी विशेष सोलर पॉलिसी बनाने के लिए मुख्य सचिव को कहा है ताकि उद्योगों की जरूरत को कम लागत में पूरा किया जा सके और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। एक जिला एक उत्पाद योजना क्रांतिकारी कदम है जो विकसित भारत की आधारशिला बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत बनाना है तो हमको लोकल फार वोकल को बढ़ावा देना होगा।

सीएम योगी ने कहा कि कोशिश है कि झांसी और बुंदेलखंड औद्योगिक क्षेत्र में जल्द एयरपोर्ट शुरू हो जाए ताकि उद्यमियों को इसी तरह आवागमन में दिक्कत ना हो। नोएडा औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने में 36 साल लग गए,लेकिन बुंदेलखंड झांसी औद्योगिक क्षेत्र में अभी से ही निवेशक आने लगे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर के तहत वहां कई बड़ी कंपनियां आ रही है।एयरपोर्ट शुरू जाने से गतिविधियों में और तेजी आएगी। सीएम ने सितंबर में नोएडा में हुए इंटरनेशनल ट्रेड शो की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह से ट्रेड शो के प्रति देश और विदेश के लोगों का रुझान था उसे देखते हुए सितंबर 2024 में और बड़ा ट्रेड शो नोएडा में आयोजित किया जाएगा।

सुधीर सिंह राजपूत औरैया संवाददाता:

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

शराब का ठेका हटवाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन!

जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर जौकाबाद स्थित देशी शराब के ठेके के विरोध में महिलाओं और पुरुषों ने जलालपुर कोतवाली में पहुंचकर

Read More »