जिला इटावा के ऐतिहासिक नगर बकेवर में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा पं0 गोपाल मोहन शर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई दो दिवसीय बेहद भव्य अखिल भारतीय नमो कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन, जनता और खिलाडियों ने लिया भरपूर आनन्द रात्रि 9 बजे तक चला मैच, काफी व्यवस्थित और अधिकृत रहा सम्पूर्ण कार्यक्रम, कार्यक्रम में आईं कई प्रमुख बडी हस्तियों ने की श्री शर्मा के प्रयासों की सराहना। दो दिन नगर बकेवर में कार्यक्रम में लगा रहा कई बड़े वीवीआईपी का तांता, प्रशासन रहा मुस्तैद। इतना बड़ा सफल कार्यक्रम बना प्रमुख चर्चा का विषय, सभी आए अतिथियों ने गोपाल मोहन के संघर्ष की तारीफ, खूब बाजी तालियां और कार्यक्रम देखने की लगी रही होड़।, लगातार 6 वर्षों से होता आ रहा ये कार्यक्रम। भाजपा यूपी प्रदेश उपाध्यक्ष/ सदस्य विधान परिषद यूपी शासन, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र, सांसद इटावा, सदर विधायक इटावा, एसएसपी इटावा, सीओ भरथना समेत कई प्रमुख हस्तियों ने की शिरकत…
✒नगर बकेवर के , प्रखर समाजसेवी रहे, किसान हृदय, जनसंघी स्व०पं० श्रीनारायण शर्मा की स्मृति में , पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा के नेतृत्व में बकेवर में आयोजित दो दिवसीय 6वीं कब्बड्डी प्रतियोगिता/ (नमो कब्बड्डी) के द्वितीय दिवस का शुभारंभ करने आए भाजपा इटावा लोकसभा सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उदघाटन किया। वहीं साथ में स्वo श्रीनारायन शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि भी की ।
✍????इस अवसर पर सांसद डा कठेरिया ने कहा की भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष इटावा गोपाल मोहन शर्मा के प्रयासों की सराहना करते हे , कई राज्यों के खिलाडियों को बुलाकर हर वर्ष इतना बडा आयोजन कराना बहुत बड़ी बात है । उन्होंने इतने परिश्रम को ही जीवन की असली जमा पूंजी बताया, और कहा गोपाल मोहन की सक्रियता के कारण ही आज इटावा सहित आसपास के क्षेत्र में भाजपा का इतना विस्तार हो रहा है ।
✍???? सांसद इटावा के आगमन पर श्री शर्मा के नेतृत्व में फूल मालाओं से लादकर, गोले दागकर, बैंडबाजों के साथ उन्हें, शॉल प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया । इसके पश्चात डा रामशंकर कठेरिया श्री शर्मा के निज निवास पहुंचे जहां उनके परिवार और उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ और जनता का हाल चाल जाना ।
✒ वहीं दूसरे दिन इस नमो कब्बड़ी कार्यक्रम के समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने खिलाड़ियों से परिचय कर प्राप्त किया,इसके बाद स्व श्रीनारायण शर्मा के चित्र पुष्पांजलि की और जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए कहा की ऐसे आयोजन समाज का गौरव हैं, आज कब्बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का रूप धारण कर चुकी है, कब्ब्दी खेल सामाजिक समसरता का सबसे बङा खेल हे, ऐसे पवित्र आयोजन से भाईचारा पैदा होता हे, उन्होंने कहा की हर युग में प्रतियोगिताएं होती रही है , उन्होंने कहा मुझे तो अंदाजा भी नहीं की था की हमारे गोपाल मोहन शर्मा इतनी बड़ी प्रतियोगिता कराते हे ये बहुत ही बधाई के पात्र है, पूरे उत्तर प्रदेश में गोपाल मोहन जैसा व्यक्तित्व एक आदर्श है, जो अपनी कर्मठता से समाज और बीजेपी पार्टी की सच्ची सेवा कर रहे है , ।
???? आज इस नमो कब्बड़ी कार्यक्रम दूसरे दिन आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक गोपाल मोहन शर्मा समेत उनकी पूरी टीम ने सांसद इटावा डा रामशंकर एवम भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल का फूल मालाओं से लादकर, बडी 21 किलो की माला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह, फरसा भेट कर, शॉल उढ़ाकर गर्मजोशी के साथ बेहद भव्य स्वागत किया।
✍???? इसके बाद भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल श्री शर्मा के निज निवास पहुंचे, जहां उपस्थित उनके घर परिवार और मौजूद भाजपाइयों का हाल चाल जाना ।
????इस कब्बड्डी प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, मध्य उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, बिहार, बगावत, सोनीपत, आई हुई लगभग 20 से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया , बकेवर के इतिहास में पहली बार मेट पर कब्बड़ी का सफल आयोजन हुआ, जिससे ,नगर क्षेत्र जनता खिलाड़ियों में कब्बड़ी देखने को भारी उत्साह देखा गया। कब्बड़ी रात्रि 9 बजे समाप्त हुई। , l
????आज हुई पुरुष कब्बड्डी प्रतियोगिता में पंजाब , हरियाणा , मुरैना, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा, बागपत, बिहार नवलपुर, मैनपुरी , बकेवर, शातिर क्लब उरेंग इटावा, से प्रतियोगिता में टीम मुरैना, और रुद्र अकैडमी गाजियाबाद, जेडी अकैडमी नोएडा, जेडी अकैडमी दिल्ली, दरभंगा बिहार टीम सहित17टीमें मैदान मे डटी रही!
जिसमें सेमीफाइनल मैच बकेवर तथा शातिर क्लब उरेंग इटावा का कड़ा मुकाबला हुआ जिसमें शातिर क्लब ने 47 अंक प्राप्त करते हुए बकेवर इटावा को दो अंको से पराजित किया। ये कड़ा और रोमांचक मुकाबला ने दर्शकों को रोमांचित किया! अंतिम व फाइनल मैच जेडी अकैडमी नोएडा तथा शातिर क्लब उरेंग के मध्य हुआ जिसमें जेडी अकैडमी नोएडा ने 65 अंक प्राप्त करते हुए शातिरक्लब उरेंग को 38 अंकों से पराजित किया!
इस अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता का स्थान जेडी अकैडमी नोएडा तथा उपविजेता का स्थान शातिर क्लब उरेंग ने प्राप्त किया! कब्बड़ी में वही श्रेष्ठ कैचर बकेवर टीम से धर्मेंद्रशर्मा तथा श्रेष्ठ रेडर रुद्र अकैडमी गाजियाबाद से सरमन को घोषित किया गया!
✒वहीं गेल इंडिया लिमिटेड से पधारे विशिष्ठ अतिथि प्रेम नारायण द्विवेदी, अनिल द्विवेदी, सह संयोजक अवधेश चौबे, साथ में कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक भाजपा नेता गोपाल मोहन शर्मा ने पुरुष विजेता एवम उप विजेता टीम को तुरंत नगद 31000 रुपए और 21000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, प्रमाण पत्र, मेडल पहनाकर, ट्राफी देकर पुरस्कृत किया!
इस दौरान कार्यक्रम में आए समाज के तमाम लगभग एक सैकड़ा से अधिक, सभी वरिष्ठ जनों , समाजसेवियों, का शॉल उढ़ाकर सम्मान भी किया गया।
✍????इस दौरान – वही कार्यक्रम के प्रमुख व्यवस्थापक/ मंच संचालक/ अध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा, कार्यक्रम सहसंयोजक विकास भदोरिया, अवधेश चतुर्वेदी, कार्यक्रम उपाध्यक्ष आशीष मोहन शर्मा, सहित अशोक शुक्ला, विनोद चौहान, एमपी सिंह तोमर, बृजेश शर्मा, जाहिद सोनी, जयोतिप्रकाश , ऋषि शुक्ला, पुष्पेंद्र त्रिपाठी सभासद , सुशील राजपुत, विनोद चौहान, संजू शर्मा, रजत तिवारी, अर्पित पोरवाल, रविंद्र गुप्ता, जयदीप चौधरी, निखिल शर्मा, अमन तिवारी, तरुण तिवारी, लल्ला मिश्रा, राजू पठान, इशरत खान, रिंकू श्रीवास्तव, महेंद्र दोहरे , विकास रमन, अनिल चौधरी, महेंद्र तिवारी, अंकित पाठक, सौभाग्य चौबे, पप्पू, विमल भदौरिया, हरनाथ सिंह, शेखर चौधरी, मुकेश यादव, इरशाद टिंकू, राजेश तिवारी, गोविंद दुबे, योगेंद्र राजा, सीपू चौधरी, मानू तिवारी, तिवारी, महेंद्र तिवारी, अन्नू तिवारी, दीपक , मुकुल , पवन, राहुल, रजत, रोहित, नंदू, सुशील कुमार, सत्यम, मुकेश चौधरी, मंडुके त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, संजय चौधरी, श्याम किशोर शर्मा, राधे शर्मा, इस्तत, वैभव पंडित, रामू, शमशाद, संदीप, पवन, कृष्ण , कन्हैया, हर्षित, विवेक, जयदीप, छोटे, आमिर, जाहिद, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।