सुधीर सिंह राजपूत ब्यूरो।। चीफ l
बिगत एक सप्ताह पुर्व मर्डर, चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार की पिस्टल छीनकर किया था फायर, फायर होने से अजीतमल कोतवाली पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया था,पुलिस को पिस्टल दिखाकर भागने का किया गया था प्रयास, पुलिस द्वारा चेतावनी देने पर गिरफ्तार युवक ने पुनः दो फायर कर दिये जिसमें एक फायर मिस हो गया था, जिसमें बाल बाल बचे थें औरैया पुलिस कर्मी, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की पुलिस मुठभेड़ में भागने वाले युवक के पैर में गोली लगी थी
???? सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीनकर
युवक ने दिया था घटना को अंजाम, इसके बाद भी औरैया के सब इंस्पेक्टर नही लें रहें सबक
खुली पिस्टल कमर में लगाकर चलना एक तरीके से दहशत फैलाने जैसा होता है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। लेकिन यदि यही काम कोई खाकी वाला करता नजर आए तो मामला गंभीर हो जाता है। सदर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर इन्द्रेश कुमार का नंगी पिस्टल लगाकर राहों पर चलना उनका शोक बन गया है। यह एक तरह से खतरनाक भी है और सरकारी शस्त्र की सुरक्षा को लेकर भारी चूक भी है।
हालांकि सदर कोतवाली प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर इन्द्रेश कुमार को होल्स्टर में पिस्टल लगाकर रखने की नसीहत दी थी।लेकिन दरोगा जी को फिल्मी लुक मे पिस्टल रखने में मजा आता है,इस सम्बंध में बताया जाता कि पिस्टल कैसे रखना है, यह प्रशिक्षण में ही पुलिस कर्मियों को बता दिया जाता है। फिर भी सब इंस्पेक्टर इस तरह की नंगी पिस्टल लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करते हुए देखे जाते हैं, जिसका फोटो विडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वाइरल,