माहुल(आजमगढ़)।अहरौला थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।काफी देर बाद कमरे के फर्श पर बहता खून देख स्वजनों ने शोर मचाना शुरू किया। जिसे सुन आसपास के लोगों ने उसे माहुल के एक निजी चिकित्सालय ले गए। जहां डाक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया । स्वजन उसे आजमगढ़ के वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा और हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार और चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह ने पहुंच कर हमलावर को गिरफ्तार कर थाने ले गए। मनोज अग्रहरि(35) पुत्र लालचंद्र अग्रहरि माहुल बाजार में ठेले पर फल बेचते है। रात में वह बाजार से फल बेच कर ठेला लेकर घर पहुंचे तो छोटे भाई दिलीप अग्रहरि से उसकी कहासुनी हो गई।कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दिलीप ने पास रखा पांच लीटर का गैस सिलेंडर उठा कर उसके सर पर फेक दिया। जिससे मनोज का सर फट गया और वह लहूलुहान होकर कमरे के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गया। हमला करने के बाद दिलीप एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया।काफी देर बाद जब पत्नी खाना लेकर आई तो फर्श पर अपने पति को पड़ा देख चिल्लाना शुरू किया।शोर सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर थाने ले गई।घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन घर में शराब के नशे में दोनों भाइयों में झगड़ा फसाद होता रहता था। दिलीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है।
