Satyavan Samachar

17 अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं

औरैया

17 अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की आयोजित बैठक में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोपित पौधों की साइडवार जियोटैगिंग कर सत्यापन, सुरक्षा तथा सिंचाई संबंधी पूर्ण रिपोर्ट आगामी 15 दिन में निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि वृक्षारोपण की लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई आदि महत्वपूर्ण है तभी वह वृक्ष का रूप ले पाएंगे तभी वृक्षारोपण कार्य का उद्देश्य पूर्ण होगा।

उक्त के उपरांत पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षों के तैयार होने से पर्यावरण संतुलन की वड़ी समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण को बचाने/ संतुलित बनाए रखने के लिए यह हर संभव प्रयास किया जाये गंदगी/ कचरा आदि कम से कम हो और साफ सफाई रखी जाये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रखने /बचाये रखने के लिए हम सभी को जागरूक रहते हुए दूसरो को भी जागरूक करना होगा कि किसी भी प्रकार के कूड़े या फसल अवशेषों को जलाए नहीं बल्कि उनका निस्तारण और अन्य विधि के साथ यथा खाद बनाने अथवा अन्य विधि से उसका निस्तारण करें ताकि पर्यावरण दूषित न हो। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए की सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य को अंजाम दें जिससे पर्यावरण संतुलन की मुहिम को सफल बनाया जा सके।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

आजमगढ़ के युवा ने शेयर बाजार में फहराया झंडा।

मार्टीनगंज आजमगढ़ आजमगढ़ के मार्टीनगंज स्थित कस्बे के छोटे से गांव महुजा नेवादा के राघवेन्द्र राय और समीर राय पुत्र उमेश राय की आइडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी मुंबई व लखनऊ ने शेयर बाजार में 150 करोड़ की कंपनी के रूप लिस्टेड हुई जिसमें फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कंपनी में इन्वेस्ट कर कंपनी

Read More »

ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में बाल कल्याण संरक्षण समिति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह मीटिंग की गई।

 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह की बैठक।  आहूत की गई बैठक में चर्चा के मुख्य बिंदु देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों पर चर्चा, बाल विवाह रोकथाम, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना

Read More »

परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा।

नसीरपुर /मध्य प्रदेश स्टेट हेड महेन्द्र सिंह आज दिनांक 24/12/2024 को परीक्षा केंद्र हाई स्कूल नसीरपुर में ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा सत्र-2024-2025 संपन्न कराईं गई जिसमें जन शिक्षा केंद्र नसीरपुर के समस्त विद्यालयों कक्षा 2-3,4-5 एवं कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया जिसमें कुल दर्ज परीक्षार्थियों-485 में से

Read More »

भगवती मानव कल्याण संगठन ने शराब माफियाओं की नाक दम।

जिला दमोह मध्यप्रदेश दमोह! भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकड़वाई 02 पेटी अबैध शराब जिसमें 75 पाव लाल मसाला एवं 25 पावर पिलान अबैध शराब है आरोपियों के (1) नाम छोटू है जो एवं दूसरा आरोपी राजेंद्र तिवारी है मोटरसाइकिल से अबैध

Read More »