Satyavan Samachar

17 अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं

औरैया

17 अक्टूबर 2023 – जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की आयोजित बैठक में किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि रोपित पौधों की साइडवार जियोटैगिंग कर सत्यापन, सुरक्षा तथा सिंचाई संबंधी पूर्ण रिपोर्ट आगामी 15 दिन में निर्धारित प्रपत्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि वृक्षारोपण की लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ रोपित पौधों की सुरक्षा एवं सिंचाई आदि महत्वपूर्ण है तभी वह वृक्ष का रूप ले पाएंगे तभी वृक्षारोपण कार्य का उद्देश्य पूर्ण होगा।

उक्त के उपरांत पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षों के तैयार होने से पर्यावरण संतुलन की वड़ी समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि पर्यावरण को बचाने/ संतुलित बनाए रखने के लिए यह हर संभव प्रयास किया जाये गंदगी/ कचरा आदि कम से कम हो और साफ सफाई रखी जाये। उन्होंने कहा कि पर्यावरण शुद्ध रखने /बचाये रखने के लिए हम सभी को जागरूक रहते हुए दूसरो को भी जागरूक करना होगा कि किसी भी प्रकार के कूड़े या फसल अवशेषों को जलाए नहीं बल्कि उनका निस्तारण और अन्य विधि के साथ यथा खाद बनाने अथवा अन्य विधि से उसका निस्तारण करें ताकि पर्यावरण दूषित न हो। उन्होंने सभी संबंधितों को यह भी निर्देश दिए की सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य को अंजाम दें जिससे पर्यावरण संतुलन की मुहिम को सफल बनाया जा सके।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, वनाधिकारी इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र , अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Prashant Yadav
Author: Prashant Yadav

Read More

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्यों ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कार्यक्रम की तारीख भी हुआ तय सदस्यों में दिखा उत्साह गोरखपुर जिले के

Read More »

इटावा में प्रदर्शन तोड़फोड़ मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज!

इटावा में प्रदर्शन तोड़फोड़ मामले में गगन यादव समेत 20 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा किया दर्ज, पुलिस

Read More »

मोहर्रम को लेकर बांगरमऊ कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक शांतिपूर्ण आयोजन की अपील!

उन्नाव।बांगरमऊ मोहर्रम के आगामी पर्व को लेकर बांगरमऊ कोतवाली में गुरुवार शाम 4 बजे पीस कमेटी की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता

Read More »

युवा जनकल्याण समिति व अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय को गोरखपुर सीएमओ ने किया सम्मानित!

गोरखपुर जिला चिकित्सालय सदर गोरखपुर ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करने वाले रक्तवीरों व सामाजसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया! मुख्य चिकित्साधिकारी

Read More »