औरैया के अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर कला के पूर्व प्रधान शिवभान सिंह सेंगर के ट्यूबबैल जोकि गाँव से महज करीब तीन सौ मीटर की दूरी खेत पर लगे ट्यूबबैल पर अचानक आग लग गई,
घटना पर डायल 112 की पुलिस पहुंची एवं ग्रामीणों ने काफी मसक्क्त के बात आग बुझाई, आग से करीब 50 हजार रूपये की जीन पाइप जल कर राख हो गई साथ ही ट्यूबबैल में करीब एक लाख रूपये से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है

आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे।
आशा बहुओ ने लगाये भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया के मुर्दाबाद के नारे। विवादों में रहने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के लगे मुर्दाबाद के नारे।








