आजमगढ़ थाना – अहरौला ट्रक पर लदे 19 राशि भैस ( अठारह भैस व एक भैसा) के साथ एक पशु तस्कर गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 13/10/2023 को उप निरीक्षक लाल बहादुर बिन्द मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मौजुद थे क चकमकसूदजहा गांव में पशु तस्करों द्वारा ट्रक पर लाद कर वध के लिए गैर जनपद ले जा रहे पशुओं को पुलिस ने ट्रक सहित पकड़ लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 332/2023 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 दिनाँक घटना 13.10.2023 समय 04.00 बजे घटना स्थल बहद ग्राम चकमकसुद जहाँ माहुल बनाम 1.फईम पुत्र बाबू ग्राम नीलिखेड़ी थाना डिड्रौली जनपद अमरोहा 2. रेहान पुत्र स्व0 शाहिद निवासी नीलि खेरी थाना डिडोली जनपद अमरोहा 3. मो0 निजाम पुत्र शाहिद निवासी ग्राम नीली खेड़ी, डिडोली अमरोहा 4.सलीम पुत्रघ स्व0 रफीक निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ 5.नसीम पुत्र स्व0 रफीक निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ 6.सलमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी माहुल थाना अहरौला जनपद आजमगढ बतफ्तीशी व0उ0नि0 पवन कुमार सिंह को पंजीकृत किया गया ।
बरामदगी- 19 राशि भैस / भैसा ( अठारह भैस व एक भैसा) व एक अदद ट्रक आईसर कम्पनी
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 332/23 धारा 11 पशु क्रुरता निवा0 अधिनियम थाना अहरौला जनपद आजमगढ़:-
गिरफ्तार अभियुक्त– फईम पुत्र बाबू उम्र करीब 20 वर्ष ग्राम नीलिखेड़ी थाना डिड्रौली जनपद अमरोहा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द, का0 वरुण कुमार व का0 सुनील कुमार थाना अहरौला आजमगढ़
बुंदेलखंड को यूपी का स्वर्ग बनाने की एक और पहल।
44605 करोड़ रुपये की केन-बेतवा लिंक परियोजना से होगा कायाकल्प बुझेगी 2.51 लाख हेक्टेयर खेतों की प्यास 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा लखनऊ। बुंदेलखंड। शौर्य और संस्कार की धरती। यह धरती अपनी विरासत के अनुरूप उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बने, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प है। इस संकल्प के अनुसार बुंदेलखंड