सुधीर सिंह औरैया:
अजीतमल औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक एसडीएम राकेश कुमार की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुई । एसडीएम ने शान्ति समिति की मीटिंग में आए हुए सम्मानित सदस्यों की समस्याओं को सुना और व्यापारियों को हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वही अजीतमल क्षेत्र में 5 प्रमुख जगह पर रावण दहन, रामलीला, मेला व दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अजीतमल मेला ग्राउंड , दलेलनगर, अनंतराम, अटसु व हैदरपुर में रावण दहन, दंगल , रामलीला और मेले का आयोजन किया जाता है। व्यापारियों की प्रमुख समस्या रोडवेज बसों का अंदर ना आना प्रमुख समस्या रही। समस्याओं में साफ सफाई की समस्या ,बाबरपुर बाजार में संतोषी माता मंदिर पर लाइट की समस्या ,बंदरों की समस्या और अमावता कट पर सर्विस रोड एनएच हाईवे इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण ट्रैक्टरों पर अवैध तरीके से बजाने वाले स्पीकरों की समस्या प्रमुख रही। इस पीस कमेटी की बैठक में कोतवाली प्रभारी ललित कुमार, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष दीपक अवस्थी, अनिल गुप्ता, पिंटू गुप्ता, राजीव जैन,श्याम जी पोरवाल,अनुज गुप्ता, रवि सोनी,अंकित पोरवाल, आशीष गुप्ता, मुनेंद्र, नसरुद्दीन ,दीपक वर्मा ,नरेंद्र बाबू ,कुलदीप प्रधान ,ब्रह्मानंद प्रधान ,छोटे प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।